Kuttey Box office: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के लिए फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आलम ये है कि हाल ही में रिलीज हुई अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’ (Kuttey) भी उम्मीद के हिसाब से दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत से खाता खोलेने वाली ‘कुत्ते’ मौजूदा समय में सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है. जिसकी वजह से ‘कुत्ते’ की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच हम आपको ‘कुत्ते’ के ओपनिंग वीकेंड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ये बताने के काफी है कि फिल्म कुत्ते का कमाई के मामले में बुरा हाल है.


बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही ‘कुत्ते’


रिलीज के पहले दो दिन में 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं करने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ को संडे यानी वीकेंड से काफी ज्यादा उम्मीदें थे. लेकिन ‘कुत्ते’ के मेकर्स को तब बड़ा झटका लगा, जब रिलीज के तीसरे दिन थिएटर में ‘कुत्ते’ को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नहीं पहुंचे. कुल मिलाकर कहा जाए तो पोंगल और मकर संक्रान्ति के फेस्टिव सीजन का भी फिल्म ‘कुत्ते’ फायदा नहीं उठा सकी है. इस बीच गौर करें अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिक्ल की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुत्ते’ ने रविवार को महज 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो ये साबित कर रहा है कि डायरेक्टर आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई है. 



‘कुत्ते’ ने किया महज इतना बिजनेस


फिल्म ‘कुत्ते’ के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगा ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज अपने पिता की तरह 'कमीने' फिल्म लेकर आए हैं. लेकिन हुआ कुछ उल्टा और ‘कुत्ते’ (Kuttey) ओपनिंग डे से ही डिक लाइन होती चली गई. बात करें ‘कुत्ते’ के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अब तक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की ये मूवी महज 3.39 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है.


यह भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पर भड़कीं सोनम कपूर तो यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- 'पापा की परी उड़ के चली जाओ'