'मुबारकां' करने का मेरा फैसला सही साबित हुआ : अर्जुन
अनिल कपूर के साथ काम के बारे में उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही हैं. मेरा और अनिल 'चाचू' का अभिनय और तालमेल लोग पसंद कर रहे हैं."
मुंबई : अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्हें खुशी है कि 'मुबारकां' फिल्म करने का उनका फैसला सही साबित हुआ. उन्होंने कहा कि फिल्म को लोगों ने सराहा है. अपने चाचा और को-एक्टर अनिल कपूर और फिल्म-निर्देशक अनीस बज्मी के साथ यहां एक थियेटर में शुक्रवार को पहुंचे अर्जुन ने कहा, "जब मैंने सोशल मीडिया पर दोस्तों और फैंस से फिल्म के बारे में अच्छी बातें सुनी, तो मुझे लगा कि यह साबित हो गया है कि कलाकार के रूप में इस फिल्म में काम करना सही फैसला था." उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि मैंने अपने छोटे से करियर में एक ऐसी फिल्म की है जो बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक का मनोरंजन करती है. एक युवा अभिनेता के जीवन में यह दुर्लभ चीज होती है." अनिल कपूर के साथ काम के बारे में उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही हैं. मेरा और अनिल 'चाचू' का अभिनय और तालमेल लोग पसंद कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "मैंने समीक्षा पढ़ी है कि करण-अर्जुन (सलमान खान-शाहरुख खान) के बाद मशहूर जोड़ी अनिल-अर्जुन की है, लेकिन रणवीर सिंह (अभिनेता और अर्जुन के करीबी दोस्त) को हमारी नई रिलेनशिप से खासी जलन होगी." 'मुबारकां' शुक्रवार को रिलीज हुई. इसमें इलियाना डीक्रूज, अथिया शेट्टी, रत्ना पाठक शाह और पवन मल्होत्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...