Dil Song From Ek Villain Returns Released: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने 'गलियां रिटर्न्स' को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉस मिला. 29 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं अब 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का दूसरा गाना 'दिल' भी रिलीज हो गया है. ये एक इमोशनल ट्रैक है जिसमें प्यार के साथ दर्द भी साफ देखने को मिल रहा है. मिलन और जुदाई पर बने इस गाने को रिलीज के साथ ही अच्छा प्रतिक्रिया मिल रही है.


एक विलेन रिटर्न्स का रोमांटिक गाना रिलीज:


दिल गाने को दिशा पटानी, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर पर फिल्माया गया है. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस गाने को राघव चैतन्य ने अपनी आवाज दी है. वहीं कुणाल वर्मा का लीरिक्स है. फिल्म के पहले गाने 'गलियां रिटर्न्स' को भी खूब पसंद किया गया और अब 'दिल' गाने ने भी दर्शकों का दिल चुरा लिया है. 



 


बता दें ये फिल्म साल 2014 में आई 'एक विलेन' का सीक्वल है. हालांकि इसकी कहानी पूरी तरह से अलग है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉस मिला था.  


इस दिन रिलीज होगी फिल्म:


इस बार भी 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होने वाली है, जिसकी झलक हम ट्रेलर में देख लुके हैं. प्यार के साथ क्राइम और सस्पेंस का आपको फिल्म में जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लग गया है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) एक दूसरे के दुश्मन बने हैं. वहीं तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani) भी फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस क्रिएट करती नजर आएंगी. मोहित सुरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Kapil Sharma Photo: लग्जरी कार में वॉक करने निकले कपिल शर्मा, फैंस बोले- 'बड़े लोग कुछ भी कर सकते हैं'


Ent News Live Updates: ब्रैड पिट हुए 'फेस ब्लाइंडनेस के शिकार, कार्तिक आर्यन को फैन ने पहचानने से किया इनकार