Arjun Kapoor ने जाह्नवी कपूर को बताया 'इनसिक्योर', मलाइका के लिए कहा- 'हम एक दूसरे की लाइफ में अच्छी तरह से हैं फिट'
Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बहन जाह्नवी कपूर और लेडी लव मलाइका को लेकर बात की. उन्होंने जाह्नवी को इनसिक्योर कहा तो वही अपनी खुशी की वजह मलाइका को बताया.
Arjun Kapoor On Janhvi and Malaika: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) की हाल ही में फिल्म ‘कुत्ते’ (Kuttey) रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है और फिल्म रिलीज के चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हांफ रही है. इन सबके बीच ‘कुत्ते’ एक्टर अर्जुन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी स्टेप सिस्टर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की इनसिक्योरिटी के बारे में बात की. साथ ही अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अपने "यूनिक" कनेक्शन पर भी चर्चा की और अपने रिलेशनशिप को स्पेशल बताया.
जाह्नवी कपूर को अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने जाह्नवी कपूर के बारे में कहा, "वह काम की भूखी है.वह इनसिक्योर है. वह परेशान रहती है और उसे अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है. वह इस बात को लेकर बहुत कंफर्टेबल है कि वह किसकी बेटी है और यह जरूरी है. उसकी पसंद दिलचस्प है क्योंकि मुझे लगता है कि वह ऐसे समय में आई हैं, जहां आपको निडर होना होता है. वह मौके लेने के लिए तैयार हैं."
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के रूप में जाह्नवी का फ्यूचर है ब्राइट
जाह्नवी कपूर को लेकर अर्जुन कपूर आगे कहते हैं कि एक एक्ट्रेस के रूप में जाह्नवी का फ्यूचर बहुत अच्छा है क्योंकि वह एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती हैं. उन्होंने कहा, "वह रिस्क ले रही है और बढ़ रही है, मुझे लगता है कि उसका फ्यूचर वास्तव में ब्राइट है. हम दोनों खूब बातें करते हैं. हम पुरानी हिंदी फिल्मों से लेकर वह किस तरह की फिल्म करना चाहती हैं, हर चीज के बारे में बात करते हैं. काम के बारे में बात करने के मामले में हमारे बीच एक सॉलिड इक्वेशन है.”
मलाइका की वजह से खुश होकर सो और जाग सकता हूं
इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा, "ऐसा पार्टनर होना जो आपको सिक्योर और जमीन से जोड़े रखता है, आपके डेली मूवमेंट और सोच में रिफ्लेक्ट होगा. उसने यकीनन मुझे अपना पर्सन बनने दिया है. हम दोनों एक-दूसरे की लाइफ में बहुत अच्छी तरह से फिट होते हैं." अर्जुन आगे कहते हैं भले ही समाज के पॉइंट ऑफ व्यू से हमारा एक यूनिक रिश्ता है लेकिन वह मेजर वजह है कि मैं खुश रहकर सो सकता हूं और खुश होकर जाग सकता हूं.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर वर्कफ्रंट
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी लेटेस्ट फिल्म 'कुत्ते' 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा किया गया है और गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रेजेंट की हई है. फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है और इसके बोल गुलज़ार ने लिखे हैं.अर्जुन जल्द भूमि पेडनेकर के साथ 'द लेडी किलर' में नजर आएंगे. एक्टर ने भूमि के साथ एक और फिल्म के लिए कोलैबोरेट किया है, जिसमें रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगीं.
ये भी पढ़ें:-इस एक्टर ने बचाई Rakhi Sawant और आदिल खान की टूटती शादी, एक्ट्रेस ने अब किया नाम का खुलासा