Arjun Kapoor Troll: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में कभी अपनी फिल्मों को लेकर और कभी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर (Actor) अर्जुन कपूर एक बार फिर से अपनी आने वाली फिल्म 'कुत्ते (Kuttey)' को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. इस बार ट्रोलर्स ने एक्टर को ट्रोल करते हुए उनकी आने वाली फिल्म 'कुत्ते' के वीकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ को लेकर खबरों में आ गए हैं.
'कुत्ते' के पेज से हुई छेड़छाड़
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'कुत्ते' के वीकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा कि 'बिना किसी एक्टिंग स्किल के खुद को प्ले कर रहा हूं.'
बदला गया कंटेंट
इस बार अर्जुन कपूर को बॉलीवुड में भाई भतीजावाद को लेकर ट्रोल किया गया है. अर्जुन कपूर इससे पहले भी बॉलीवुड किड्स के चलते कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर बोनी कपूर के बेटे हैं और इस बार एक्टर को इसी के चलते ट्रोल किया गया है. हालांकि, फिल्म के वीकिपीडिया पेज पर की गई छेड़छाड़ को कुछ देर बाद ही बदल भी दिया गया.
इस दिन हो रही है रिलीज
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की आने वाली फिल्म को आसमान भारद्वाज (Aasmaan Bhardwaj) डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा तब्बू (Tabu), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और कोंकणा सेनशर्मा (Konkona Sensharma) जैसे बड़े सितारे जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. 'कुत्ते (Kuttey)' में विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने का म्यूजिक और गुलजार (Gulzar) का गाने भी मिलने वाले हैं. इस फिल्म को दर्शकों के लिए 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
'काव्या' से लेकर 'साक्षी' तक... OTT के इन टॉप 5 किरदारों से इंस्पायर हो जाएंगे आप!