प्यार का इजहार करने के बाद एक ही रंग में रंगे नजर आए अर्जुन और मलाइका, देखें तस्वीरें
आज इनकी सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की खूब चर्चा हो रही है. दोनों सितारों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है जिनमें ये एक ही कलर की ड्रेस में नज़र आ रहे हैं.
न्यूयॉर्क: अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा कुछ सीरियस कपल गोल देते नजर आ रहे हैं. दोनों इन दिनों एक दूसरे के प्यार में रंगे नज़र आ रहे हैं. आज इनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दोनों सितारों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है जिनमें ये एक ही कलर की ड्रेस में नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर में ये दोनों सितारे नियोन कल की ड्रेस में हैं और कैप पहने हुए हैं. अर्जुन ने कपूर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "किसने नियोन इसे बेहतर ढंग से पहना है?"
View this post on InstagramYankee Doodle Do with my Fan & I !!! (Ps - who wore the neon better ??? 😉)
मलाइका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह नियोन टॉप और कैप में नजर आ रहीं हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "न्यूयॉर्क में मैड हैटर..(मैड हैटर ने इसे खींचा है.)"
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ये दोनों सितारे एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका ने इस रिलेशनशिप को पब्लिक भी कर दिया.
View this post on InstagramHappy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always
View this post on Instagram