बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर लोगों को जागरुक करना चाहते हैं. इसी के तहत अर्जुन मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पुल पर लाल रंग से लाइटिंग करेंगे. अर्जुन कपूर कैंसर को लेकर सिर्फ लोगों को जागरुक ही नहीं करना चाहते बल्कि कैंसर से लड़ रहे लोगों को भी अपना समर्थन देना चाहते हैं.


अर्जुन का कहना है कि इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता लाने के लिए उन्हें जो कुछ भी करना होगा वह करेंगे. 22 सितंबर को वर्ल्ड रोज डे या विश्व गुलाब दिवस को दुनियाभर में कैंसर रोगियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के मद्देनजर मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पुल को लाल रंग से प्रकाशित कर अर्जुन कैंसर रोगियों के प्रति अपना साथ व समर्थन जाहिर करेंगे.





आपको बता दें कि अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर की मौत भी कैंसर के चलते ही हुई थी. अर्जुन ने कहा, "यह एक ऐसा मुद्दा है जो व्यक्तिगत कारणों के चलते मेरे काफी करीब है. कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं वह करूंगा, इस गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के समर्थन में आगे आएं और इससे लड़ने के लिए उनका हौसला बढ़ाएं."





अर्जुन ने आगे कहा, "मैं उन बहादुर बच्चों से मिलने के लिए बेताब हूं जो चेहरे पर मुस्कान लिए कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. उनका यह जज्बा वाकई में प्रेरणादायक है."


इस समारोह के लिए अर्जुन कैंसर पेशेंट ऐड एसोसिएशन के साथ जुड़े हैं और इस अवसर पर जो भी बच्चे शामिल होंगे अर्जुन उन्हें गुलाब व गिफ्ट्स देंगे. हर साल वर्ल्ड रोज डे को 12 साल की मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है. कनाडा में रहने वाली मेलिंडा ब्लड कैंसर से पीड़ित थी.