'इशकजादे' में परिणीति चोपड़ा की कास्टिंग से खुश नहीं थे अर्जुन कपूर, बोले-मुझे वो इरिटेटिंग लगती थी'
Arjun Kapoor Ishaqzaade: अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म इश्कजादे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं थीं.
Arjun Kapoor Ishaqzaade: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने एक्टिंग इंडस्ट्री में फिल्म इश्कजादे से डेब्यू किया था. अपनी पहली फिल्म से ही अर्जुन इंडस्ट्री में छा गए थे. इश्कजादे में अर्जुन के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं थीं. इश्कजादे से पहले परिणीति लेडीज वर्सेज रिकी बहल में नजर आ चुकी थीं. परिणीति सेट पर जितना शांत रहती थीं उतने ही सीरियस एटिट्यूड के साथ अर्जुन आते थे. जिसकी वजह से वो परिणीति से इरिटेट हो जाते थे. इस बारे में अर्जुन ने खुलासा किया है.
मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने ये खुलासा किया कि वो इश्कजादे में परिणीति की कास्टिंग के खिलाफ थे. अपने स्टेटमेंट में अर्जुन कपूर ने बताया था कि परिणीति बहुत बोलती थीं और रीडिंग में बहुत खराब थीं.
परिणीति को लेकर कही ये बात
अर्जुन कपूर ने उस समय को याद किया जब दोनों सेट पर थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही परिणीति आईं तो उन्होंने जोक मारा. लेकिन उस पर हंसने की बजाया परिणीति ने कहा- जेन-जी लिंगो LOL. मैंने कहा- 'क्या तुम हंस सकती हो. ये चैट नहीं है. तो इस तरह से वो मुझे इरिटेटिंग लगी.' अर्जुन ने आगे बताया कि परिणीति इमोजी में बात करती थीं जिसकी वजह से उन्हें लगता था कि वो सीरियस नहीं हैं. मैं 6 महीने से वेट कर रहा हूं कि जोया मिल जाए और जोया आकर LOL-LOL कर रही थी. मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया. ये लड़की इंटरेस्टिड नहीं है.
उस समय परी रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ लेडीज वर्सेज रिकी बहल कर रही थीं. इसलिए, अर्जुन को लगा कि उनके पास कुछ भी खोने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है कि आप जज करें; मैं 24 साल का था और मैंने सोचा था कि 'मैं अपना करियर बनाना चाहता हूं. लेकिन जब मॉक शूट हुआ तो अर्जुन शॉक्ड रह गए. वो परिणीति के स्किल्स को देखकर अपनी लाइन्स और एक्टिंग भूल गए थे. उन्होंने कहा- अचानक से कैमरा आया और उनकी आंखों में फायर थी. तब मुझे लगा ये कर सकती है. इसे थोड़ा पता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन की सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आए हैं. अर्जुन को नेगेटिव रोल में देखकर ऑडियन्स काफी इंप्रेस हुई है.