Arjun Kapoor Not In Pushpa 2: साउथ सुपरस्‍टार अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्‍म ‘पुष्‍पा’ देश भर के दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. अब ‘पुष्‍पा 2’ (Pushpa 2) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिल्‍म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपटेड पर फैंस की नजर बनी हुई है. लेटेस्‍ट चर्चा है कि बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ‘पुष्‍पा 2’ में पुलिस अफसर की अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं. इस सिलसिले में डायरेक्‍टर सुकुमार से उनकी बातचीत चल रही है. अब इसमें कितनी सच्‍चाई है, चलिए फिल्‍म के प्रोड्यूसर से जान लेते हैं.


अर्जुन नहीं होंगे 'पुष्‍पा 2' का हिस्‍सा 


रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ‘पुष्‍पा 2’ में फहाद फासिल की जगह अर्जुन कपूर लेने वाले हैं. फिल्‍म में अल्‍लू अर्जुन उनसे ही भिड़ते नजर आएंगे. हालांकि प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी (Naveen Yerneni) ने इस तरह की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि अर्जुन ‘पुष्‍पा 2’ का हिस्‍सा नहीं होंगे.


कोई नहीं कर रहा फवाद को रिप्‍लेस 


पिंकविला से बातचीत में प्रोड्यूसर ने अर्जुन से जुड़ी खबर की सच्‍चाई सामने रखी है. साथ ही यह भी कंफर्म किया है कि फहाद फासिल को कोई रिप्‍लेस नहीं कर रहा है. वह फिल्‍म में रोल कर रहे हैं. इसलिए अर्जुन को लेकर सामने आ रही खबर सौ फीसदी गलत है.




इस महीने शुरू हो जाएगी शूटिंग 


प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि इस महीने के अंत में ‘पुष्‍पा 2’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हम 20 से 30 तारीख के बीच में शूट शुरू कर देंगे. इस फिल्म को पहले हैदराबाद में फिल्‍माया जाएगा. इसके बाद ही हम जंगलों और अन्य लोकेशन में शूट करेंगे.


इससे पहले ‘पुष्‍पा 2’ (Pushpa 2) के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कहा था कि ‘गुडबाय’ रिलीज होने के बाद फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द शुरू हो जाएगी. इस बार यह और भी बेहतर और बड़ी फिल्‍म होगी. बता दें कि रश्मिका की ‘गुडबाय’ रिलीज हो चुकी है. यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्‍म है, जिसमें उन्‍हें अमिताभ बच्‍चन और नीना गुप्‍ता जैसे दिग्‍गज एक्‍टर्स के साथ काम करने का मौका मिला.


यह भी पढ़ें:- 


'मरने के बाद म्‍यूजिक इंडस्ट्री को होती है आर्टिस्ट की कद्र..', केके को याद कर इस सिंगर का छलका दर्द


Karwa Chauth 2022: आलिया से लेकर कैटरीना तक...ये एक्‍ट्रेसेस पहली बार पति की लंबी उम्र के लिए रखेंगी व्रत