Anushka Sharma Birthday wishes: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड जगत से लेकर अनुष्का शर्मा के परिवार वाले और साथ ही उनके चाहने वाले उनको जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया खोलते ही हर तरफ सिर्फ और सिर्फ अनुष्का शर्मा ही नजर आ रही हैं. तो वहीं अनुष्का शर्मा के खास दोस्त अर्जुन कपूर ने भी उनको एक अतरंगी अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां भेजी हैं. अर्जुन कपूर ने अनुष्का शर्मा की तरह घांस पर लेटे हुए तस्वीर क्लिक करवाई है और उस तस्वीर को अनुष्का की तस्वीर के साथ जोड़कर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा जिसमें सिर्फ और सिर्फ हरियाली वाली बातें ही नजर आ रही हैं.
यह तो आप सब अच्छे से जानते हैं कि अनुष्का शर्मा को हरियाली कितनी पसंद है. ऐसे में अर्जुन कपूर ने अपनी खास दोस्त को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए कैप्शन में लिखा है कि - मेरा नेचर यह है, कि मैं इंडिया की नेचर गर्ल अनुष्का शर्मा को एक नेचुरल बर्थडे विश करूं, फूलों के बीच उनके जन्मदिन पर, पति और बहुत सारे पेड़ पौधे... तुम जिंदगी को अच्छे से जियो अनुष्का... आपके जैसा कोई नहीं... कैप्शन तो मजेदार था ही साथ ही अनुष्का का रिएक्शन भी काफी दमदार है.
इस पोस्ट को देखने के बाद अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा कि- मुझे पहले से पता है कि यह फोटो जो तुमने अपलोड की है यह तो पहले से तुम्हारी एल्बम में थी.. अनुष्का के इस रिप्लाई को पढ़ने के बाद अर्जुन लिखते हैं कि - जब मैंने यह फोटो क्लिक करवाई तो तुम मेरी रेफरेंस थी और मैं तुम्हें ट्रिब्यूट देना चाहता था... तू फोटो डिटेल में इतना मत जा,मेरा इमोशन देख यार...चल इससे हमें यह बात पता चलती है जब विराट बैटिंग करेंगे तो तुम हिंदी कमेंट्री कर सकती हो , बहुत धन्यवाद... इन रिप्लाई को देखने के बाद लगता है कि अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा को जो बातें फोन पर करनी थी उन्होंने इंस्टा पर ही कर डाली... अर्जुन की तरफ से अनुष्का को दी गई ये बर्थडे विश फैंस को काफी पसंद आ रही है.