Arjun Kapoor ने Ranbir Kapoor के बर्थडे पर Alia के लिए लिखा मैसेज और की उनसे ये request
रनबीर कपूर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अर्जुन कपूर ने उन्हें एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए बर्थडे विश किया है और आलिया से ये रिक्वेस्ट की है.
![Arjun Kapoor ने Ranbir Kapoor के बर्थडे पर Alia के लिए लिखा मैसेज और की उनसे ये request Arjun Kapoor wishes Ranbir Kapoor on his birthday with this throwback picture and requests Alia Bhatt Arjun Kapoor ने Ranbir Kapoor के बर्थडे पर Alia के लिए लिखा मैसेज और की उनसे ये request](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/4b0f6ca533afa7d71a7d2603bbeca48b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Kapoor wishes Ranbir Kapoor on his birthday with this throwback picture: अर्जुन कपूर ने एक बहुत ही पुरानी फोटो शेयर करते हुए रनबीर कपूर को उनके जन्मदिन पर विश किया है साथ ही आलिया भट्ट के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. रनबीर और आलिया आजकल जोधपुर में हैं, अर्जुन ने यह मैसेज लिखकर दोनों से अपनी बात कही है.
दरअसल अर्जुन कपूर ने जब रनबीर को विश करने का सोचा तो उन्हें पता चला कि उनके पास रनबीर की कोई फोटो ही नहीं है. इस काम के लिए रनबीर ने एक बहुत पुरानी फोटो चुनी और उसे ही इंस्टा पर डालकर रनबीर को जन्मदिन की बधाई दी.
15 साल पुरानी है तस्वीर –
अर्जुन कपूर ने रनबीर के साथ अपनी जो तस्वीर शेयर की है वो करीब 15 साल पुरानी है. ये तस्वीर तब की है जब अर्जुन केवल 21 साल के थे. इस फोटो में जहां अर्जुन चबी दिख रहे हैं, वहीं रनबीर हमेशा की तरह अपनी एवरग्रीन स्माइल के साथ पोज़ दे रहे हैं. इस फोटो में उनके कुछ और दोस्त भी हैं.
क्या है आलिया से रिक्वेस्ट –
इस फोटो के साथ अर्जुन ने रनबीर को विश तो किया ही साथ ही कैप्शन में ये भी लिखा कि वे रनबीर के साथ उनकी और पिक्चर्स क्लिक कराने का इंतजाम करें. पिक्चर का कैप्शन था, ‘इस पिक्चर को देखने के बाद ही मुझे अहसास हुआ कि मेरी बर्थडे ब्वॉय के साथ और बेहतर पिक्चर्स होनी चाहिए. आलिया भट्ट मैम आप इस सिलसिले में काम करें’. अर्जुन ने आगे खुद अपना मजाक बनाते हुए कहा कि मेरा कांफिडेंस देखिए कैसे में उस समय भी अपनी चेस्ट दिखा रहा था.
अभी तक तस्वीर पर आलिया का कोई कमेंट नहीं आया है. देखते हैं अर्जुन कपूर की इस फरमाइश पर आलिया कैसे रिएक्ट करती हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)