एक्सप्लोरर
Advertisement
DHADAK के ट्रेलर रिलीज से पहले इमोशनल हुए अर्जुन, बहन जाह्ववी के लिए लिखा ये स्पेशल मैसेज
जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने बहन जाह्नवी के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है.
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने बहन जाह्नवी के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. वैसे तो श्रीदेवी की मौत के बाद से ही अर्जुन कपूर अपनी बहनों और पिता बोनी के साथ हर मच पर खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह से अपनी फीलिंग्स उन्होंने पहली बार साझा की हैं.
अर्जुन ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कल से आप भी ऑडियंस से हमेशा के लिए जुड़ जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. सबसे पहले तो मैं माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि मैं मुंबई में नहीं रहूंगा, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ये प्रोफेशन बहुत अच्छा है अगर आप मेहनत से काम करते हैं. आप हमेशा सीखते रहें और अपने काम को ईमानदारी से करें. प्रशंसा और क्रिटिसिज्म दोनों को सुनें, ओपिनियन्स को रिस्पेक्ट करें. लेकिन हमेशा करें वहीं जो आप करना चाहते हैं. ये बहुत आसान तो नहीं होगा लेकिन मैं जानता हूं कि तुम इसके लिए तैयार हो. '
साथ ही अर्जुन ने करन जोहर का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, शुक्रिया करन जौहर और शशांक खेतान, जाह्नवी और ईशान को नए जमाने के रोमियो और जूलियट के रूप में दिखाने के लिए. बता दें कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. उस दौरान अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े नजर आए. तब से ही इनके रिश्ते लगातार बेहतर हो रहे हैं और अर्जुन बड़े भाई होने का फर्ज निभाते दिख रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शिवाजी सरकार
Opinion