अर्जुन ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कल से आप भी ऑडियंस से हमेशा के लिए जुड़ जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. सबसे पहले तो मैं माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि मैं मुंबई में नहीं रहूंगा, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ये प्रोफेशन बहुत अच्छा है अगर आप मेहनत से काम करते हैं. आप हमेशा सीखते रहें और अपने काम को ईमानदारी से करें. प्रशंसा और क्रिटिसिज्म दोनों को सुनें, ओपिनियन्स को रिस्पेक्ट करें. लेकिन हमेशा करें वहीं जो आप करना चाहते हैं. ये बहुत आसान तो नहीं होगा लेकिन मैं जानता हूं कि तुम इसके लिए तैयार हो. '
साथ ही अर्जुन ने करन जोहर का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, शुक्रिया करन जौहर और शशांक खेतान, जाह्नवी और ईशान को नए जमाने के रोमियो और जूलियट के रूप में दिखाने के लिए.
बता दें कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. उस दौरान अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े नजर आए. तब से ही इनके रिश्ते लगातार बेहतर हो रहे हैं और अर्जुन बड़े भाई होने का फर्ज निभाते दिख रहे हैं.