बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं और इस बात का खुलासा खुद अर्जुन ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया. अर्जुन रामपाल ने अभी दूसरी शादी नहीं की है बल्कि वो अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस के साथ अपना बेबी प्लान कर रहे हैं.

अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड  गैब्रिएला डेमेट्रिएडस के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, खुशनसीब हूं कि एक बार फिर से नई शुरुआत कर पा रहा हूं, इस बच्चे के लिए तुम्हारा शुक्रिया.

हालांकि अर्जुन ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो अपना ये बच्चा शादी के बिना ही इस दुनिया में लाएंगे या जल्द ही दोनों शादी के बारे में सोच रहे हैं. बता दें कि अर्जुन का अभी अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है ऐसे में वो फिलहाल शादी नहीं कर सकते.  तस्वीर के सामने आते ही फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया और अर्जुन ने भी उनका शुक्रिया अदा किया.  पत्नी से तलाक के बाद अर्जुन रामपाल, गैब्रिएला डेमेट्रिएडस के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन रहे हैं और अक्सर ये दोनों साथ में नजर आते रहे हैं.




आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल शादीशुदा हैं लेकिन पिछले साल ही उन्होंने अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने का फैसला कर लिया है. अर्जुन ने मेहर से साल 1998 में शादी की थी. अर्जुन और मेहर की दो बेटियां भी हैं माहिका और मायरा. हालांकि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है.



पत्नी से अलग होने का फैसला लेने के बाद से हीअर्जुन की नजदीकियां  गैब्रिएला डेमेट्रिएडस से बढ़ने लगीं.  दोनों साथ में कई मौकों पर नज़र आए हैं. हालांकि अर्जुन ने अब तक गैब्रिएला और अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था. लेकिन अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट के साथ उन्होंने अपने इस रिश्ते पर आधिकारिक मोहर लगा दी है.  गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में आई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.