Arjun Rampal Career Journey: एक्टर अर्जुन रामपाल आज इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की. अर्जुन रामपाल की करियर जर्नी स्ट्रगल से भरी रही. उन्होंने काफी नाकामी भी देखी. एक्टर ने प्यार इश्क और मोहब्बत से इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. लेकिन उनका डेब्यू फ्लॉप रहा.


एक्टर ने दी फ्लॉप फिल्में


अपने करियर के शुरुआत में अर्जुन ने काफी दिक्कतें झेलीं. एक्टर ने बैक टू बैक 14 फ्लॉप फिल्में दीं. उन्होंने फॉक्स, आई सी यू, एक अजनबी, यकीन, ऐलान, वादा,असंभव, तहजीब, दिल का रिश्ता, आंखें, मोक्ष, दीवानापन, प्यार इश्क और मोहब्बत जैसी फ्लॉप फिल्में दीं.


किराया भरने के भी नहीं थे पैसे


पॉप डायरीज को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया कि मोक्ष के बाद उनके पास काम नहीं था और वो किराया तक भर नहीं पा रहे थे. 




अर्जुन ने कहा- उस समय में मेरे पास कोई भी सोर्स ऑफ इनकम नहीं थी. मैं अंधेरी मुंबई में Seven Bungalows में रहता था. मेरे मकान मालिक बहुत अच्छे थे. वो हर महीने की पहली तारीख को आते और मेरी तरफ देखते और मैं उनकी तरफ देखता. वो कहते- नहीं है? और मैं हां में सिर हिला देता था. वो कहते- कोई नहीं तू दे देगा. वो बहुत अच्छे इंसान थे. आपको जिंदगी में ऐसे लोगों की जरुरत होती है.


2006 में अर्जुन को फिल्म डॉन में देखा गया. यहीं से उनका करियर रिवाइव हुआ. इसके दो साल बाद वो रॉक ऑन में नजर आए और उन्हें पहला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. 


इन फिल्मों में दिखेंगे अर्जुन रामपाल


वर्क फ्रंट पर अर्जुन को पिछली बार विद्युत जामवाल की क्रैक-जीतेगा तो जिएगा में देखा गया था. अब एक्टर के हाथ में द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव, नास्तिक, 3 मंकीज, धुरंधर जैसी फिल्में हैं.


ये भी पढ़ें- 70 के दशक के इस सुपरस्टार को मिला था Bigg Boss का ऑफर, 3.5 करोड़ प्रति एपिसोड देने को तैयार थे मेकर्स