Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स डेमेट्रियड्स को गोवा में उसके पास से ड्रग्स बरामद करने के बाद बीते दिन गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चरस भी बरामद किया गया है. इस मामले में अर्जुन रामपाल ने अपनी ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है और मीडिया से अपील की है कि मामले में उनका नाम ना शामिल किया जाए. 


अर्जुन रामपाल ने अपने बयान में कहा, 'प्यारे दोस्तों, फॉलोअर्स और पब्लिक, जितना हैरान आप इस खबर को सुनकर हैं, उतना ही मैं भी हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर न्यूज में मेरा नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जबकि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है. जहां तक ​​मेरे परिवार और मेरा संबंध है, मेरा परिवार और मैं कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. अगर किसी इंसिडेंट में मेरे पार्टनर के रिश्तेदार का नाम आ जाता है तो उसमें मेरा नाम कैसे? मैं कहना चाहता हूं कि उनके साथ हमारा और कोई कनेक्शन नहीं है, बस इसके कि वे मेरी गर्लफ्रेंड के भाई हैं."



उन्होंने आगे कहा, "मैं मीडिया से अपील करता हूं कि मेरा नाम लेकर इस मामले में हेडलाइन ना बनाए क्योंकि इससे मेरे और मेरे परिवार को दिक्कत होती है. हमें अपने लीगल सिस्टम पर भरोसा है. जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा उसे सजा जरुर मिलनी चाहिए. मुझे सिस्टम पर पूरा विश्वास है. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा और मेरी पार्टनर का नाम ऐसी चीज में ना घसीटें जिससे हमारा कोई लिंक ना हो.


एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर भी की थी छापेमारी 


इससे पहले एनसीबी की मुंबई यूनिट ने एक्टर अर्जुन रामपाल के घर पर भी छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने उनके घर से कुछ दवाइयां जप्त की थी. एनसीबी ने हाल ही में चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें एनसीबी अर्जुन रामपाल को अब भी सस्पेक्ट मानती है. 


ये भी पढ़ें :-


‘मर्द की बॉडी’ कहने वाले ट्रोल्स को Taapsee Pannu ने दिया करारा जवाब, कहा – आप सभी का दिल से शुक्रिया 


Kota Factory 2 Review: स्क्रिप्ट और ऐक्टर्स के परफॉर्मेंस से बांधती है वेब सीरीज, जितेंद्र कुमार जीतते हैं दिल