माइक्रोसॉफ्ट में खराबी की वजह से एयरपोर्ट पर फंसे रहे Arjun Rampal, बुक करानी पड़ी दूसरी फ्लाइट, देखें वीडियो
Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज की मार बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को भी झेलनी पड़ी. उन्हें अपनी निर्धारित फ्लाइट नहीं मिल सकी. एक्टर ने इस वजह से दूसरी फ्लाइट बुक कराई.
![माइक्रोसॉफ्ट में खराबी की वजह से एयरपोर्ट पर फंसे रहे Arjun Rampal, बुक करानी पड़ी दूसरी फ्लाइट, देखें वीडियो Arjun Rampal leaves Mumbai Airport after Microsoft outage causes server shutdown Watch Video माइक्रोसॉफ्ट में खराबी की वजह से एयरपोर्ट पर फंसे रहे Arjun Rampal, बुक करानी पड़ी दूसरी फ्लाइट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/ec79c6955fc8f67457c17753e120fe5717213854443271064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Microsoft Global Outage: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. वे अपनी निर्धारित फ्लाइट से सफर करने वाले थे. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में खराबी आने के कारण एक्टर को एयरपोर्ट पर इधर उधर भटकना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब वे दूसरी एयरलाइन पर जा रहे हैं. उनके पास टिकट है. एक्टर ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो गया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने अर्जुन रामपाल का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. इसमें वे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. एक्टर से मीडिया ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से फ्लाइट प्रभावित होने को लेकर सवाल किया था. इस पर उन्होंने कहा कि, 'उनके सर्वर डाउन हैं, मुझे नहीं पता क्या हुआ है. मेरे पास दूसरी एयरलाइन का टिकट भी है. मैं वहीं जा रहा हूं.'
अर्जुन को बुक करनी पड़ी दूसरी फ्लाइट
#WATCH | Microsoft outage affecting flight operations: Bollywood actor Arjun Rampal, who arrived at the Mumbai airport; says, "Their servers are down, I don't know what has happened. I also have a ticket of another airline. I am going there..." pic.twitter.com/DqBBVU6r88
— ANI (@ANI) July 19, 2024
अर्जुन से इसके बाद पूछा गया कि क्या वहां पर कन्फर्म टिकट है. इस पर उन्होंने कहा कि हां वहां कन्फर्म है. इसके बाद उनसे दोबारा माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के चलते फ्लाइट प्रभावित होने को लकर पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि मुझे नहीं पता. इसके बाद एक्टर वहां से चले गए.
माइक्रोसॉफ्ट ठप होने से दुनियाभर में हड़कप
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप पड़ गया था. न सिर्फ भरत में बल्कि दुनियाभर में इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एयरलाइंस से लेकर बिजनेसक, स्टॉक मार्केट और बैंक अदि क्षत्रों में भी इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है. हालांकि कहीं-कहीं हालातों में सुधर हो रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्लैंक स्क्रीन दोबारा चालू
माइक्रोसॉफ्ट खराबी की वजह से कई फ्लाइट प्रभावित हुई. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन भी ब्लैंक हो गई थी. उस पर कोई जानकारी दिखाई नहीं दे रही थी. हालांकि अब दिल्ली एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन दोबारा चालू हो गई है.
अर्जुन रामपाल की फिल्में
View this post on Instagram
वहीं बात अर्जुन रामपाल के वर्कफ्रंट की करें तो वे बॉलीवुड एक्टर बनने से पहले मॉडल रह चुके हैं. 51 वर्षीय अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आई राजीव राय की फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से की थी.
अर्जुन रामपाल ने अपने करियर में आंखें, दिल का रिश्ता, दिल है तुम्हारा, डॉन, ओम शांति ओम, रॉक ऑन, हाउसफु, कहानी, सत्याग्रह, राजनीति और डी-डे सहित 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन वे स्टार नहीं बन पाए.
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में करीना कपूर ने अक्षय कुमार पर कई बार थूका था, एक्टर ने खुद बताया था हैरान कर देने वाला किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)