नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल अपने तलाक के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी लाइलाइट में आ गए हैं. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपनी पत्नी मेहर जैसिया के साथ 20 साल की शादी के बंधन को तोड़ते हुए तलाक का अनाउंसमेंट किया था. इसके बाद से उनका नाम सर्बियन डांसर नताशा स्तांकोविक के साथ जोड़े जाने लगा. नताशा ने उनके साथ फिल्म 'डैडी' में काम किया था. अब अर्जुन रामपाल ने अपने लिंक अप की खबरों पर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिया है.
अर्जुन ने अपने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कुछ सुबह एक अच्छी कॉफी के साथ शुरू होती हैं, तो कुछ नए-नए लिंक अप की खबरों के साथ! फिलहाल मेरे लिए तो इस समय कॉफी और मैं...' अर्जुन रामपाल से इस पोस्ट के जरिए साफ कर दिया कि उनका किसी के साथ कोई लिंक अप नहीं हैं. वहीं अर्जुन और मेहर की बात करें तो शादी के 20 साल बाद अर्जुन ने अचानक तलाक का अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया था.
अर्जुन ने कहा , ''हमने अपने 20 साल के इस खूबसूरत सफर में बहुत अच्छा समय बिताया. बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं हमारे पास, लेकिन अब हमें ऐसा महसूस हुआ कि हर सफर की अलग- अलग मंजिलें होती हैं इसलिए ये सही समय है अपनी राहें अलग कर लेने का.''
रणवीर सिंह के साथ जल्द शादी रचाने वाली हैं दीपिका पादुकोण, ये तस्वीरें हैं गवाह, देखें
अर्जुन ने आगे कहा, "हम दोनों ही हमेशा एक दूसरे के साथ हैं और साथ खड़े नजर आएंगे. हम दोनों ही अपनी जिंदगी को काफी निजी रखना पसंद करते हैं और ये बेहद अजीब है कि हमें यहां आकर खुद ऐसी स्टेटमेंट देने पड़ रही है. लेकिन आज कर के जमाने में खबरों के बाजार में सच कहीं गुम सा जाता है. इसलिए हमने खुद इस बात को सामने आकर बताना ठीक समझा."
अर्जुन ने अपने बयान में कहा कि हमें लगता है कि ये सही समय है और अब हमें अपने रास्ते अलग कर लेने चाहिए. बता दें कि दोनों की दो बेटियां हैं एक माहिका जिसकी उम्र 16 साल है और दूसरी मयरा जिसकी उम्र अभी 13 साल है. अपने तलाक को लेकर दोनों ने कहा कि वो दोनों भले ही अलग हो रहे हैं लेकिन वो हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे. खासतौर पर अपनी दोनों बेटियों के लिए.