Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड को बेबी बंप की तस्वीरों पर आए हेट कमेंट, Gabriella ने ऐसे दिया जवाब
Arjun Rampal's Girlfriend: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला की तस्वीरों पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पर गैब्रिएला ने हेटर्स को जवाब दिया है.
![Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड को बेबी बंप की तस्वीरों पर आए हेट कमेंट, Gabriella ने ऐसे दिया जवाब Arjun Rampal’s girlfriend Gabriella Demetriades hits back to trolls Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड को बेबी बंप की तस्वीरों पर आए हेट कमेंट, Gabriella ने ऐसे दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/025dba1a38d6b80db007d0a6d9ad9a421686031318730779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gabriella Demetriades On Trolls: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ लिव इन में रह रहे हैं. उनका एक बेटा एरिक है और अब गैब्रिएला दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस साल अप्रैल में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- यह सच है या AI? ''
अब उन्होंने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने तो बहुत प्यार भरा कमेंट किया है, लेकिन कुछ लोग भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. हालांकि एक कमेंट ने गैब्रिएला का ध्यान अपनी और खींचा और उन्होंने इस बार चुप रहने के बजाय ट्रोल का जवाब देना सही समझा.
गैब्रिएला ने दिया ट्रोल्स का जवाब
दरअसल, सोमवार को गैब्रिएला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की. कुछ तस्वीरें उनकी हैं, कुछ हॉलिडे लोकेशन की तो कुछ खाने-पीने की. पहली तस्वीर में उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के साथ मैचिंग पैंट-शर्ट पहना है. इस तस्वीर पर कई लोग उन्हें काफी खूबसूरत कह रहे हैं, लेकिन एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर लिखा कि वह कब शादी करेंगी क्योंकि वह भारत में रह रही हैं, अपने जन्मस्थान पर नहीं. वह युवा मानसिकता को खराब कर रही हैं.
View this post on Instagram
इस कमेंट पर गैब्रिएला चुप नहीं रह सकीं. उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- ''हां, यहां की मानसिकता खूबरसूरत जिंदगियों को संसार में लाने की वजह से खराब है, न कि आपके जैसे छोटे दिमाग वालों की वजह से.''
गैब्रिएला के सपोर्ट में आए लोग
गैब्रिएला के इस रिप्लाई पर कई लोग उनका साथ देते नजर आए. एक यूजर ने उनके सपोर्ट में लिखा- ''आप सही हैं गैब्रिएला. खूबरसूरत जिंदगियों को इस संसार में लाना एक वरदान है. दुनिया छोटे दिमाग वाले लोगों से भरी पड़ी है. हेटर्स को इग्नोर कीजिए.''
दूसरे यूजर ने रिप्लाई किया- ''गैब्रिएला ऐसे लोगों को अनदेखा करिए. आप अभी जिंदगी के खूबसूरत पड़ाव में हैं. आप हर खुशी और प्यार की हकदार हैं.''
आपको बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला का पहला बेटा एरिक रामपाल का जन्म जुलाई, 2019 में हुआ था. वह चार साल के हैं.
ये भी पढ़ें: Sunil Dutt Birth Anniversary: जब एक फैसले ने बदल दी थी सुनील दत्त की पूरी जिंदगी, घर-कार को रखना पड़ा था गिरवी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)