Lockdown: शराब के ठेके पर भीड़ देख अर्जुन रामपाल बोले- ये लोग पिटने के लायक हैं, पीने के नहीं
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने देशभर में शराब की दुकानों को खोलने की इजाज़त दे दी है. पहले दिन से ही शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारे नज़र आ रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शराब की दुकान के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ नज़र आ रही है. वीडियो में पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं, जो भीड़ को संभालने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन रामपाल ने लिखा, "शराब की दुकान खुलते ही बाहर का हाल. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इसे तुरंत रोका जाए. ये पूरी तरह से अव्यवस्था है और किसी स्तर पर अनुशासन नहीं है या किसी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिग भी नहीं है. ये लोग पिटने के लायक हैं, पीने के नहीं."
आपको बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने देशभर में शराब की दुकानों को खोलने की इजाज़त दे दी है. पहले दिन से ही शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारे नज़र आ रही हैं.सोशल डिस्टेस्टिंग का भी लोग खयाल नहीं रख रहे हैं. कई जगह पर तो पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा है.
इससे पहले एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ट्विटर पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार के इस फैसले को बेवकूफाना बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं उस इडियट का नाम जानना चाहती हूं जिसने इस महामारी के बीच शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया.'' सिमी के इस ट्वीट पर लोगों की भी कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
वहीं मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ''लॉकडाउन में शराब की दुकानों के खुलने के बेहद खतरनाक नतीजे सामने आएंगे. पहले ही हालिया सर्वे के मुकाबले लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं. शराब इन मामलों को और भी बढ़ा देगी और नतीजे भयावह होंगे.''