गणतंत्र दिवस के मौके पर अर्जुन रामपाल ने उठाया बड़ा कदम, अंगदान करने का फैसला किया
देश के 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां हर कोई देशभक्ति में सराबोर नजर आया. वहीं फिल्मी दुनिया से जूड़े कई लोगों ने अपने फैंस और देशवासियों को खास तरह से गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए दी. वही अर्जुन रामपाल ने इस मौके पर एक बड़ा कदम उठाते हुए अंगदान करने का फैसला ले लिया है.
नई दिल्ली: 26 जनवरी को पूरे देश ने जोर शोर से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया, इसमें बॉलीवुड ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर एक ओर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा लहरा कर देश में एलजीबीटी समुदाय के लिए समानता की बात की है.
इसके साथ ही देश को स्वच्छ बनाने के लिए दीया मिर्जा, करण वाही और मृणाल ठाकुर ने मुंबई के बीच पर जाकर साफ-सफाई की है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अर्जुन रामपाल ने मानवता की भलाई की ओर कदम उठाते हुए अंगदान करने का फैसला किया है.
बिग बॉस 13: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला हुईं घर से बेघर, बाहर आने के बाद किए कई खुलासे
अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए यह जानकारी साझा की है. अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हमेशा से ऐसा करना चाहता था. आखिरकार कर दिया. प्रॉमिस करता हूं कि स्वस्थ रहूंगा और अपने अंगों को भी स्वस्थ रखूंगा.
रणवीर सिंह की तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट कर मंगाई खाने की चीजें, फैंस हुए गदगद 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर मैं एक ऑर्गन डोनर बन गया हूं. थैंक्यू डॉ निमेश मेहता और डॉ अपर्णा माने. मुझे शानदार महसूस हो रहा है.' अर्जुन के फैंस ने इस मौके पर उनके इस महादान की काफी सराहना की है.वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को कुछ समय पहले एक वेबसीरीज में देखा गया था. अपनी अगली फिल्म नास्तिक को लेकर अर्जुन लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन रामपाल की अंतिम फिल्म पलटन थी.
Grammys 2020: प्री-अवॉर्ड शो में बैकलेस गाउन में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें हो रही हैं वायरल