अरमान जैन के न्यू बोर्न बेबी की पहली झलक आई सामने, रणबीर कपूर की बेटी से मिलता जुलता है नाम
Armaan Jain Son: कपूर खानदान के लाडले अरमान जैन हाल ही में पिता बने हैं. इस बीच अरमान ने अपने बेटे के नाम का एलान सोशल मीडिया पर किया है, जो सुपरस्टार रणबीर कपूर की बेटी राहा से मिलता है.
![अरमान जैन के न्यू बोर्न बेबी की पहली झलक आई सामने, रणबीर कपूर की बेटी से मिलता जुलता है नाम Armaan Jain Anissa Malhotra son name similar ranbir kapoor daughter raha kapoor read here अरमान जैन के न्यू बोर्न बेबी की पहली झलक आई सामने, रणबीर कपूर की बेटी से मिलता जुलता है नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/28f9835914b4b14f0d85de82251e76881682759200023453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Jain-Anissa Malhotra Son: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के कजिन अरमान जैन (Armaan Jain) का नाम इस सयम चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही अरमान जैन की पत्नी अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) ने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसके चलते अनीसा और अरमान लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं. इस बीच अरमान जैन के बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है. साथ ही अरमान के बेटे के नाम का भी एलान हो गया है, जो अरमान के कजिन भाई रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर से मिलता झुलता है.
अरमान के बेटे की पहली फोटो यहां देखें
शुक्रवार को अरमान जैन की वाइफ अनीसा मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में अपने न्यू बोर्न बेटे की पहली तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि अरमान का बेटा अपनी मां अनीसा की अंगुली को थामे हुए हैं. इसके साथ ही इस फोटो के कैप्शन में अनीसा ने लिखा है कि- '5 दिन तुम्हारे साथ और ऐसा लग रहा है कि जैसे की पूरी जिंदगी बिता दी.' इस कैप्शन में अनीसा मल्होत्रा ने हैसटैग 'राणा' भी लिखा है.
जिससे ये साफ होता है कि अनीसा मल्होत्रा और अरमान जैन के बेटे का नाम राणा है. इससे पहले अनीसा एक अन्य इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने बेटे के नाम का एलान कर चुकी हैं. वहीं शनिवार को अरमान जैन ने पत्नी अनीसा की प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान की थ्रोबैक फोटो शेयर कर 'वेटिंग फॉर राणा' लिखा.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर की बेटी से मिलता है अरमान का नाम
अरमान जैन (Armaan Jain) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कजिन हैं. ऐसे में अरमान के बेटे का नाम उनकी भतीजी यानी रणबीर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेटी राहा कपूर से काफी मेल खाता है. राहा कपूर और राणा कपूर ये दो नन्हें किड्स भविष्य में यकीनन कपूर खानदान का नाम रोशन करते नजर आएंगे. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अरमान जैन के बेटे की पहली तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फैंस इस फोटो को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)