Armaan Kohli Ex Girlfriend Neeru Randhawa Drop Case: एक्टर अरमान कोहली और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस और ब्रिटिश सीटिजन नीरू रंधावा पर शारीरिक उत्पीड़न का पांच साल पुराना मामला आखिरकार बंद हो गया है. शनिवार को कोहली की ओर से पेश वकील तारक सैय्यद और रंधावा की ओर से पेश वकील कुशल मोर ने दोनों के बीच समझौता दिखाने के लिए कोर्ट में डॉक्यूमेंट पेश किया था.
अरमान कोहली के खिलाफ एक्स गर्लफ्रेंड नीरू ने दर्ज कराया था केस
पूरा मामला 3 जून, 2018 का है नीरू रंधावा ने कोहली पर बेरहमी से हमला करने और सीढ़ियों से नीचे धकेलने का आरोप लगाया था. नीरू ने ये भी आरोप लगाया कि एक्टर ने उसका सिर भी फर्श पर पटक दिया था. रंधावा ने दावा किया था कि इसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और 15 टांके लगाने पड़े थे. नीरू के आरोपों के बाद सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी और कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था.
नीरू और अरमान के बीच फुल एंड फाइनल का हुआ था समझौता
हालांकि जल्द ही दोनों के बीच एक समझौता हुआ जिसके तहत कोहली ने नीरू को फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट के तौर पर 50 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट दिया था. सेटेलमेंट के हिस्से के रूप में, कार्यवाही खत्म होने के बाद नीरू को 50 लाख रुपये और मिलने थे. इसके लिए कोहली के तत्कालीन वकील द्वारा 50 लाख रुपये के दो और चेक दिए गए थे जिन पर कोहली के भाई ने साइन किए थे. हालांकि, ये चेक बाउंस हो गए और इसलिए रंधावा ने 2018 में फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मांग की कि कोहली के खिलाफ मामला फिर से उठाया जाए.
कोहली को गिरवी रखने पड़े परिवार के गहने
कोहली के वकील सैय्यद ने अदालत को बताया कि कोहली बेहद मुश्किल परस्थितियों में हैं और उन्हें अपने परिवार के गहने गिरवी रखने पड़े और फिर भी उन्हें केवल 30 लाख रुपये ही मिले. इसके बाद रंधावा ने 50 लाख की बजाय 30 लाख रुपये लेने पर ही सहमती जता दी और इस तरह मामला बंद कर दिया गया. जस्टिस एनडब्ल्यू सांब्रे और आरएन लड्ढा की पीठ ने जब देखा कि दोनों के बीच समझौता हो गया है, तो रंधावा की याचिका का निपटारा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav का जलवा बरकरार, अब हरियाणा CM ने यूट्यूबर को किया सम्मानित