Drugs Case: अरमान कोहली को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में किया गया गिरफ्तार, NCB ने की पुष्टि
बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने शनिवार दोपहर को अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की थी.
![Drugs Case: अरमान कोहली को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में किया गया गिरफ्तार, NCB ने की पुष्टि Armaan Kohli is arrested in a case related to drugs NCB gave information ANN Drugs Case: अरमान कोहली को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में किया गया गिरफ्तार, NCB ने की पुष्टि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/eda2b436fcf40a43c16feeb40f59d862_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने शनिवार दोपहर को अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की और कई घंटों की पूछताछ की. इसके बाद उन्हें अपनी जीप में बिठाकर ले गई. बताया जा रहा है कि अरमान के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुआ है.
अरमान की गिरफ्तार के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने कहा, "अरमान कोहली को हमने अरेस्ट किया है. उसके घर से छोटी मात्रा मे कोकेन बरामद हुई है. अरमान ड्रग्स सप्लाई करता था या और कोई नाम इसमें शामिल है, इसकी जांच चल रही है." अरमान की गिरफ़्तारी को लेकर इसे लेकर अभी एनसीबी की ओर से अधिक जानकारी आनी बाकी है. अरमान की गिरफ्तार से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें एजाज खान और भारती सिंह का नाम भी शामिल है.
Narcotics Control Bureau (NCB) says it is conducting a raid on the residence of actor Armaan Kohli in Mumbai
— ANI (@ANI) August 28, 2021
(File photo) pic.twitter.com/MtdwsXL7VY
जानिए कैसे सामने आया अरमान कोहली का नाम
दरअसल, 28 अगस्त की सुबह एनसीबी ने हाजी अली के पास छापेमारी की थी. यहां से एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा था और उससे 25 ग्राम एमडी बरामद की थी. वह एक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. साल 2018 के एनएनसी मुंबई केस में भी वह शामिल था जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी. अजय की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई. एनसीबी की जांच में एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमारी में ड्रग्स बरामद की गई. पूछताछ के बाद अरमान कोहली को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :-
भारती सिंह से लेकर एजाज खान तक, अरमान कोहली से पहले ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं ये सेलेब्स
Drug Case: अरमान कोहली के आधार पर हुई ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह की गिरफ्तारी, करता था Drugs की सप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)