अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सभी पोस्ट, लिखा- अब और नहीं, फैंस में मची खलबली
अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अरमान मलिक ने ब्लैक स्क्रीन पर लिखा है, "अब मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता".अरमान मलिक ने सोशल मीडिया से अपने पहले के सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं.
मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस में खलबली मचा दी है. हाल ही में अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अरमान मलिक ने ब्लैक स्क्रीन पर लिखा है, "अब मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता". इतना ही नही अरमान मलिक ने सोशल मीडिया से अपने पहले के सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं. अरमान के इस कदम से सभी काफी हैरान है और इसकी वहज जानने के लिए कमेंट बॉक्स में उनसे सवाल कर रहे हैं.
अरमान ने ये पोस्ट गुरुवार दे रात को किया है. हालांकि उन्होंने अपने इस पोस्ट को लेकर मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है. कमेंट बॉक्स में देखें तो अरमान के फैंस इस पोस्ट से काफी परेशान हैं. यहां देखिए अरमान का ये पोस्ट:
View this post on Instagram
आपको बता दें कि युवाओं के बीच अरमान मलिक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वह बोल दो न जारा (अजहर, 2016), मैं रहूं या ना रहूं (एल्बम, 2015), पहला प्यार (कबीर सिंह, 2019), सब तेरा (बाघी, 2016), नैना (खूबसूरत, 2015) जैसे गानों के लिए लोकप्रिय हैं. 2016 में उन्हें फिल्मफेयर आरडी बर्मन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि हाल ही में, उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
पिछले साल अपने इंटरव्यू में, सिंगर ने खुलासा किया कि वह डिप्रेशन में थे और उसने प्रशंसकों ने उसे दूर करने में बड़ी मदद की. अरमान मलिक म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के भाई हैं और मशहूर कंपोजर और सिंगर अनु मलिक के भांजे हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड