KK Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) की मौत के बाद हर कोई सहमा हुआ है. हिंदी सिनेमा जगत की फेमस आवाज का इस तरीके से दुनिया को अलविदा कहना किसी को रास नहीं आ रहा है. इस बीच केके के अचानक से हुए निधन को लेकर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने कई गंभीर सवाल उठाए है. अरमान ने भारत में होने वाले म्यूजिक फेस्ट और कॉन्सर्ट में होने वाली व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. 


केके कोलकाता के एक कॉलेज में हुए कॉन्सर्ट में परफॉर्मेस दे रहे थे, इसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर उनका निधन हो गया. 


कॉन्सर्ट में मैनेजमेंट पर उठाए सवाल


दरअसल केके के निधन के बाद अरमान मलिक काफी हताश और परेशान नजर आए. ऐसे में अरमान ने कॉन्सर्ट और फेस्ट की मैनेजमेंट व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए. जिसमें अरमान ने लिखा है कि आर्टिस्ट के लिए ऐसे कॉन्सर्ट के दौरान भारत में कुछ खास व्यवस्था नहीं होती है, सबसे पहले यहां लाइव शो के लिए अच्छी मेडिकल और इमरजेंसी की सुविधा तैयार रहनी चाहिए. मैं खुद लाइव शो करता हूं और मैंने बखूवी देखा है कि हमारे यहां इन सब मामलों में ध्यान नहीं दिया जाता. लेकिन अच्छी सुविधा न होने के बावजूद हम बतौर आर्टिस्ट परफॉर्म कर अपने फैन्स को निराश नहीं करते. ऐसे में कॉन्सर्ट की मैनेजमेंट को इन बातों का विशेष ख्याल होना चाहिए. 










बेहतर हो मेडिकल सुविधा


अपने एक और ट्वीट में अरमान मलिक ने लिखा, 'यह कोई नहीं जानता कि एक आर्टिस्ट बेहतरीन म्यूजिक देने के लिए किन-किन हालातों से गुजरता है. इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. भारत में सबसे पहले कॉन्सर्ट के दौरान बेहतरीन मेडिकल सेवा का बंदोबस्त होना चाहिए. इसके अलावा लाइव शो से पहले आर्टिस्ट की सेहत का चेपअप करना भी चाहिए ताकि ये बता लग सके वह आर्टिस्ट किस स्थिति से गुजर रहा है. अगर सेहत अच्छी नहीं होगी तो किसी भी चीज का कोई भी फायदा है.' कुछ इस तरीके से अरमान ने अपनी बात रखी है. 


रिलीज़ से पहले अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' को झटका!


Mika Di Vohti: अपनी होने वाली दुल्हनिया के लिए Mika Singh ने खरीदा बेहद महंगा तोहफा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे!