कभी आर्मी में रहे, बॉडीबिल्डर से बने सुपरस्टार, फिर मिला गवर्नर का पद, कौन हैं ये एक्टर?
Guess Who: आज बात एक ऐसे कलाकार की जिसकी एक्टिंग और बॉडी की दुनिया दीवानी हुई. ये एक्टर कभी आर्मी में रहा तो कभी गवर्नर भी बना. आइए जानते है कि आखिर ये एक्टर कौन हैं.
Guess Who: आज बात एक ऐसे एक्टर की जो कभी आर्मी में था. इसकी बॉडी की पूरी दुनिया दीवानी हुई. ये एक्टर बॉडीबिल्डिंग में 7 बार मिस्टर ओलंपिया रहा तो वहीं पांच बार इसने मिस्टर यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया. इसे दुनिया का सबसे फेमस बॉडीबिल्डर भी कहा जाता है.
दुनिया के इस सबसे फेमस बॉडीबिल्डर ने हॉलीवुड में एक्शन हीरों के तौर पर पहचान बनाई. ये एक्टर अब अपना 77वां जन्मदिन मनाने जा रहा है. क्या आप इस एक्टर को पहचान पाए है यदि नहीं तो आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.साथ ही इनसे जुड़ी कुछ खास बातों पर भी एक नजर डालिए.
पिता थे पुलिस ऑफिसर, नहीं मानते थे बायोलॉजिकल बेटा
View this post on Instagram
जिस एक्टर की हम आपसे बात कर रहे हैं उनका नाम है अर्नोल्ड श्वार्जनेगर. अर्नोल्ड श्वार्जनेगर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज 77 साल की उम्र में भी वे काफी एक्टिव और फिट हैं. उनक जन्म 30 जुलाई 1947 को ऑस्ट्रिया में हुआ था. उनके पिता पुलिस ऑफिसर थे. हालांकि अर्नाल्ड को उनके पिता अपना बायोलॉजिकल बेटा नहीं मानते थे.
14 साल की उम्र में शुरु की बॉडीबिल्डिंग
महज 14 साल की छोटी सी उम्र में अर्नोल्ड ने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत कर दी थी. आगे जाकर वे दुनिया के सबसे फेमस और बेहतरीन बॉडीबिल्डर कहलाए. आज भी अर्नोल्ड फिट और हेल्दी रहने के लिए रेगुलर वर्कआउट करते हैं. महज 20 साल की उम्र में उन्होंने मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. वे कुल 5 बार मिस्टर यूनिवर्स रहे. इसके अलावा 23 साल की उम्र में वे मिस्टर ओलंपिया भी बने. ये खिताब उन्होंने कुल 7 बार जीता था.
18 साल की उम्र में आर्मी में हुए भर्ती
View this post on Instagram
महज 18 साल की उम्र में अर्नोल्ड को देश सेवा करने का सुनहरा मौका मिला था. वे ऑस्ट्रिया की आर्मी में भर्ती हो गए थे. लेकिन वे ज्यादा फोकस बॉडीबिल्डिंग पर रखते थे. इसी बीच उन्होंने बॉडीबिल्डिंग के एक कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया और वे जीते भी. लेकिन इस वजह से उन्हें मिलिट्री की तरफ से एक साल की सजा भुगतनी पड़ी.
1970 में शुरु हुआ फिल्मी करियर
आर्मी में नौकरी करने और बॉडीबिल्डिंग में नाम कमाने के बाद अर्नोल्ड के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. उन्होंने साल 1970 की हॉलीवुड फिल्म 'हरक्यूलिस' से एक्टिंग डेब्यू किया. अपनी दमदार बॉडी के चलते अर्नोल्ड की पहचान एक एक्शन हीरो के रुप में बनी. 'द टर्मिनेटर' और 'कॉनन द बारबैरियन' जैसी फिल्मों के बाद उन्हें ये टैग मिला था. अर्नोल्ड ने और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था.
राजनीति में भी उतरे, बने कैलिफोर्निया के गवर्नर
अर्नोल्ड ने सियासत की दुनिया में भी अपना दम खम दिखाया. साल 2003 में वे रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका के कैलिफोर्निया के गवर्नर बने. इसके बाद साल 2006 में अर्नोल्ड दोबारा इस पद के लिए चुने गए. साल 2011 तक उन्होंने कैलिफोर्निया के गवर्नर के रुप में काम किया.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में मैनेजर रखने वाला पहला स्टार था ये एक्टर, कभी बेची सब्जियां, तो कभी रहा बस कंडक्टर