इस बॉलीवुड एक्टर को है ऐसी अजीब बीमारी, जिसमें जेब हो जाती है पूरी तरह से खाली! खुद किया है खुलासा
Arshad Warsi Addicted To Online Shopping: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में अपनी एक बीमारी का जिक्र किया है. उनका कहना है कि उनको यह बीमारी काफी वक्त से है.
Arshad Warsi Addicted To Online Shopping: अरशद वारसी आज फिल्मी दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन फिल्मों के जरिए मशहूर हैं. अभिनेता अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
पिछले कुछ वक्त से अभिनेता लगातार चर्चा में बने हुए हैं, जब से उन्होंने जया बच्चन को लेकर अपना एक किस्सा शेयर किया है. अभिनेता फिर से अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने अपनी एक आदत का जिक्र किया है.
अरशद को है ऑनलाइन शॉपिंग की बीमारी
Unfiltered by Samdish के पॉडकास्ट में अरशद वारसी ने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, मुझे बीमारी है ऑनलाइन खरीददारी करने की. मुझे सच में अमेजन से शॉपिंग करने की बीमारी है. सुबह उठता हूं और जबरदस्ती सोचता हूं कि मुझे क्या खरीदना है और फिर जब घर आता हूं तो मुझे लगता है कि किसी ने गिफ्ट भेजा है.
ये सस्ती चीजें होती हैं, मजा आता है. आप यकीन नहीं करोगे लेकिन मैं हद से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करता हूं. जैसे लोगों को मोबाइल की बीमारी होती है ना वैसे ही मुझे ये बीमारी है सुबह-सुबह उठकर शॉपिंग करने की.
View this post on Instagram
रोमांस और लस्ट पर अरशद की राय
इसके अलावा भी अभिनेता ने कई मुद्दों पर बात की है. इस दौरान उनसे प्यार के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, जिंदगी में रोमांस तो है, लेकिन जिंदगी में कही न कहीं प्यार से ज्यादा लस्ट होना बेहतर है. प्यार अपना रूप बदलता है, लेकिन लस्ट नहीं.
इस दौरान अभिनेता ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी एडल्ट फिल्में या फिर एक्स-रेटेड मैग्जीन नहीं पढ़ी हैं और न ही कभी इसमें उनकी रुचि रही है. अरशद का कहना है कि वह चीजों को देखने से ज्यादा उनको करने में भरोसा रखते हैं.
एकसमान वेतन पर क्या बोले अरशद
बता दें कि इससे पहले अरशद वारसी फिल्म इंडस्ट्री में एकसमान सैलरी मिलने पर भी अपनी राय रख चुके हैं. अभिनेता ने साफ लफ्जों में कहा था कि जिन सेलेब्स को ज्यादा पैसे मिल रहे हैं, उनको उतने पैसे नहीं मिलने चाहिए क्योंकि उनको जो मिल रहा है वह उससे कहीं ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: केरल में चियान विक्रम की Thangalaan का प्रमोशनल इवेंट कैंसिल, मेकर्स को इस वजह से लेना पड़ा फैसला