प्रभास को 'जोकर' बोलकर ट्रोल हुए अरशद वारसी ने दी सफाई, कहा- 'मैंने उस शख्स को नहीं कहा था'
Arshad Warsi Clarification: अरशद वारसी ने प्रभास को 'जोकर' कहने वाले स्टेटमेंट पर सफाई दी है. एक्टर ने कहा है कि उन्होंने प्रभास को नहीं बल्कि 'कल्कि 2898 एडी' में उनके कैरेक्टर के लिए वो बात कही थी.
Arshad Warsi Clarification On Calling Prabhas Joker: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को कुछ समय पहले प्रभास को 'जोकर' कहने पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कई साउथ एक्टर्स ने अरशद पर पलटवार किया था और प्रभास के फैंस को भी ये कमेंट पसंद नहीं आई थी. अब अरशद ने ट्रोलिंग के बाद अपने दिए गए स्टेटमेंट पर सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने प्रभास को 'जोकर' नहीं कहा था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरशद वारसी ने कहा- 'हर किसी का अपना नजरिया होता है और लोग शोर को एक्सप्रेस करना पसंद करते हैं. मैंने कैरेक्टर को लेकर कहा था, उस शख्स को लेकर नहीं. वे (प्रभास) एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है और हम इसके बारे में जानते हैं. और जब हम एक अच्छे एक्टर को एक बुरा कैरेक्टर देते हैं, तो ये दर्शकों के लिए दिल तोड़ने वाला होता है.'
जब अरशद वारसी ने प्रभास को कहा था 'जोकर'
बता दें कि समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का रिव्यू दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें फिल्म पसंद नहीं और प्रभास का किरदार उन्हें 'जोकर' जैसा लगा था. अरशद ने कहा था- 'मैंने कल्कि देखी, मुझे तो अच्छी नहीं लगी. मुझे बहुत तकलीफ हुई. प्रभास, मैं सच में दुखी हूं, वो क्यों था… वो एक 'जोकर' की तरह था. क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं. मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं. तुमने उसको क्या बना दिया यार, ऐसा क्यों करते हो? मुझे नहीं समझ में आता.'
साउथ स्टर्स ने दिया था करारा जवाब
अरशद वारसी के इस स्टेटमेंट के बाद साउथ के कई स्टार्स प्रभास के सपोर्ट में उतरे थे. एक्टर नानी, सुधीर बाबू और डायरेक्टर अजय भूपति समेत कई हस्तियों ने अरशद पर पलटवार किया था. वहीं 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अरशद को जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था- 'अरशद साहब को अपने शब्दों को बेहतर ढंग से चुनना चाहिए था. लेकिन ये ठीक है. अपने बच्चों के लिए बुजी खिलौने भेज रहा हूं. मैं कड़ी मेहनत करूंगा इसलिए ट्वीट करता हूं कि प्रभास K2 में अब तक के बेस्ट थे.'
ये भी पढ़ें: 'पिया तोसे नैना लागे रे' पर रेखा ने दी शानदार परफॉर्मेंस, पिंक लहंगा-चोली में दिखा एक्ट्रेस का 90s वाला लुक