'पाइरेट्स' के हिंदी संस्करण में जॉनी डेप का किरदार निभाएंगे अरशद
नई दिल्ली: अभिनेता अरशद वारसी हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के प्रसिद्ध किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : सालाजार रिवेंज' के हिंदी संस्करण में निभाएंगे.
'गोलमाल अगेन' की शूटिंग कर रहे अरशद ने मुंबई से आईएएनएस को टेलीफोन पर बताया, "मैं इस किरदार का शौकीन हूं. मुझे जैक स्पैरो बेहत पसंद है. मैंने जब पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन को देखा था तभी मैं इस किरदार का प्रशंसक हो गया था."
उन्होंने कहा, "डेप फिल्म के दृश्यों में शराब के नशे में चूर नजर आए थे, इन्हें निभाना मेरे लिए चुनौती होगी. शराबी का किरदार निभाना कठिन है. कुल मिलाकर मैं इस फ्रैंचाइजी का शौकीन हूं और इसके बारे में अधिक जानने की कोशिश कर रहा हूं."
डेप प्रसिद्ध 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइजी के पांचवे संस्करण के साथ वापसी कर रहे हैं.
इस फिल्म में उनके साथ जेवियर बर्डेम, ब्रेंटन थवेट्स, काया स्कोडेलारिओ, केविन मैकनेली और जेओफ्री रश नजर आएंगे. यह फिल्म भारत में 26 मई को रिलीज होगी.