मुम्बई : बिजली का बिल अधिक आने पर बॉलीवुड सितारों द्वारा खुलेआम अपनी नाराजगी जताने का सिलसिला जारी है. पहले तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, सोहा अली खान, वीर दास, पुलकित सम्राट, रेणुका शहाणे, डिनो मोरिया जैसे सितारों ने लॉकडाउन के दौरान आये अपने बढ़े हुए बिजली के बिलों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज उठाई थी. इस कड़ी में अब जाने-माने कलाकार अरशद वारसी का भी नाम जुड़ गया है.

अरशद वारसी ने एक लाख रुपये से अधिक के बिजली के बिल के भेजे जाने पर रविवार के दिन थोड़े-थोड़े अंतराल पर किये गये अपने ट्वीट्स के जरिए अडाणी इलेक्ट्रीसिटी मुम्बई लिमिटेड (AEML) पर जमकर हमला बोला.

फिल्मों की तरह ही असल जिंदगी में भी अपने सेंस ऑफ ह्यमर के लिए जाने जानेवाले अरशद वारसी ने अपने बढ़े हुए बिजली के बिल को देखकर लिखा कि लगता है कि उन्हें अपने बिजली का बिल भरने के लिए अपनी बनाई पेंटिंग्स और फिर बाद में किडनी बेचनी पड़ेंगी. इस अलावा अरशद ने अपने बिजली के बिल के बारे में लिखा - "ये मेरा बिजली का बिल है, जो अडाणी नामक हाईवे रॉबर से मुझे प्राप्त हुआ है और जो हमारी कीमत पर हंस रहा है. अपडेट : मेरे अकाउंट से 05 जुलाई, 2020 को 1,03,564 रुपये कट गये हैं." उल्लेखनीय है कि इस पोस्ट के साथ अरशद ने अडाणी ग्रुप के प्रमुख अडानी की हंसती हुई तस्वीर भी साझा की.



इस ट्वीट को पढ़ने के बाद AEML ने अरशद को जवाब जवाब देते हुए लिखा - "बिल के मसले पर हम आपकी चिंता को समझ सकते हैं और हम यहां आपकी मदद के लिए हैं. लेकिन हम आपकी ओर से निजी तौर पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी से नाखुश हैं और आगे आपको सावधानी बरतने की सलाह देते हैं."

एक दूसरे ट्वीट में AEML की ओर से अरशद वारसी को जवाब देते हुए लिखा गया - "हम आपको (बिजली की) खपत समझाने में आपकी मदद करेंगे, लेकिन हम आपसे मांग करते हैं कि आप अपमानजनक टिप्पणी वाले ट्वीट को डिलीट कर दें. हम आपसे अपना अकाउंट नंबर साझा करने की गुजारिश करते हैं."

उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी के इन जवाबों के मिलने के बाद अरशद वारसी ने निजी टिप्पणी वाले अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और बाद में एक और ट्वीट के जरिए लिखा - "सुरंग के अंत में रौशनी है. बिजली कंपनी ने फौरन प्रतिसाद देते हुए मेरी समस्या का समाधान कर दिया गया है. उनसे महज संपर्क करने की जरूरत है. शुक्रिया."



बाद में जब एबीपी न्यूज़ ने इस पूरे मसले पर AEML से संपर्क साधा, तो उन्होंने अरशद के इसी ट्वीट का हवाला देकर मामले के सुलझ जाने की बात कही. एबीपी न्यूज़ को भेजे गये अपने जवाब में AEML ने कहा, "अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई लिमिटेड की टीम ने अरशद वारसी की चिंताओं को लेकर उनसे संपर्क साधा और उनकी आशंकाओं और सवालों का समाधान कर दिया है. AEML की टीम से बात करने के बाद अरशद वारसी द्वारा पोस्ट किये गये इस लिंक को देखें."
https://twitter.com/ArshadWarsi/status/1279664300424966146

एबीपी न्यूज़ ने इस मामले में अरशद वारसी की प्रतिक्रिया जानने की भी कोशिश की, मगर खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से हमें कोई जवाब नहीं मिला था.