'बिग बॉस' और 'जॉली एलएलबी 2' से क्यों रिप्लेस हो गए थे Arshad Warsi? सालों बाद एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Arshad Warsi: अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्हें बिग बॉस और जॉली एलएलबी 2 से रिप्लेस कर दिया गया था. आप भी जानें क्या थी वजह...
Arshad Warsi: एक्टर अरशद वारसी ने बिग बॉस सीजन 1 होस्ट किया था. हालांकि उसे बाद उन्हें यह रिएलिटी शो होस्ट करने का मौका नहीं मिला. वहीं, वह जॉली एलएलबी के पहले पार्ट में नजर आए थे, लेकिन दूसरे पार्ट में उनकी जगह अक्षय कुमार ने ले ली थी. अरशद ने रिएलिटी शो और इस फिल्म से रिप्लेस होने पर बात की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि साल 2004 में आई फिल्म हलचल में उन्हों काम करने में मजा नहीं आया था.
अमर उजाला से बातचीत में अरशद ने बिग बॉस ना करने और जॉली एलएलबी 2 में लीड रोल ना करने के सवाल का जवाब दिया. दोनों ही प्रोजेक्ट्स हिट रहे थे, लेकिन दोनों में ही अरशद की वापसी नहीं हुई थी. बिग बॉस में सलमान खान ने अरशद को रिप्लेस किया था तो वहीं जॉली एलएलबी 2 में अक्षय ने.
बिग बॉस और जॉली एलएलबी 2 से क्यों रिप्लेस हुए अरशद
इस बारे में बात करते हुए अरशद ने कहा- ''अभी जॉली एलएलबी 3 बन रही है, जिसमें मैं और अक्षय दोनों हैं. यही ओरिजिनल प्लान था- मैं पहला पार्ट करूंगा और वह दूसरा. जहां तक बिग बॉस की बात है तो मैं अगला सीजन इसलिए नहीं कर पाया था क्योंकि मुझे शूट के लिए लंदन जाना था. हालांकि मुझे लगता है कि सलमान शो के लिए बेस्ट होस्ट हैं. कोई भी सलमान जैसा होस्ट नहीं कर पाता. रिएलिटी शो को सलमान जैसा दबंग होस्ट चाहिए.''
View this post on Instagram
इस फिल्म में काम कर के खुश नहीं थे अरशद
अरशद ने बताया कि वह हचलच से खुश नहीं थे. फिल्म में अक्षय खन्ना, करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, परेश रावल, अरबाज खान, सुनील शेट्टी जैसे सितारे थे और इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा- सच बताऊं तो हलचल में काम कर के मुझे अच्छा नहीं लगा. एक्टिंग मेरा प्रोफेशन है और मुझे करना पड़ा. लेकिन निजी तौर पर मैं फिल्म से खुश नहीं था. मैंने बस अपना काम किया और चला गया. कभी कभी जिंदगी में कुछ चीजें अच्छी नहीं होती हैं.
अरशद का प्रोफेशनल फ्रंट
अरशद के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी असुर 2 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर रही है.
यह भी पढ़ें-