(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Me Too: राजकुमार हीरानी पर लगे आरोप पर अरशद ने कहा- बिना सबूत निंदा करना गलत
हीरानी के साथ ‘मुन्ना भाई’ सीरीज की फिल्मों में काम करने वाले वारसी ने उन्हें ‘‘नम्र और अच्छा’’ व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह आरोपों से हैरान हैं और इन पर भरोसा नहीं हो रहा.
नई दिल्ली: अभिनेता अरशद वारसी ने मंगलवार को कहा कि एक बेटी के पिता के तौर पर वह ‘मी टू’ अभियान की सराहना करते हैं लेकिन उनका मानना है कि सबूतों के बिना फिल्म निर्देशक राजकुमार हीरानी की निंदा करना गलत होगा.
दरअसल, हीरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. उनकी एक महिला ‘‘सहायक’’ ने एक लेख लिखकर आरोप लगाया है कि हीरानी ने मार्च से सितंबर 2018 के बीच एक से अधिक बार उनका यौन उत्पीड़न किया.
हीरानी के साथ ‘मुन्ना भाई’ सीरीज की फिल्मों में काम करने वाले वारसी ने उन्हें ‘‘नम्र और अच्छा’’ व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह आरोपों से हैरान हैं और इन पर भरोसा नहीं हो रहा.
अरशद वारसी ने कहा, ‘‘मैं उचित सबूतों या जांच के बिना किसी की निंदा करने को गलत मानता हूं. मैं आरोपों की विश्वसनीयता जानना चाहूंगा. जब तक यह सब साफ नहीं होता, मुझे लगता है कि किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है. मुझे लगता है कि जब तक आरेाप साबित नहीं होता, व्यक्ति निर्दोष होता है. दुर्भाग्य से हम निष्कर्ष तक तुरंत पहुंच जाते हैं.’’
VIDEO: सिद्धार्थ मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में कैटरीना, जैकलीन सहित कई बड़े सितारों ने मचाया धमाल