एक्टर्स की फीस में अंतर को लेकर Arshad Warsi ने किया रिएक्ट, बोले- 'इतनी ज्यादा मिल रही, नहीं मिलनी चाहिए'
Arshad Warsi on Pay Scale: अरशद वारसी ने एक्टर्स को मिलने वाली फीस में अंतर को लेकर रिएक्ट किया है. अरशद का कहना है कि कुछ एक्टर्स ओवरपेड हैं.
Arshad Warsi on Pay Scale: अरशद वारसी जल्द ही फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं. अरशद लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. अब अरशद ने इंडस्ट्री में मिलने वाली फीस में अंतर को लेकर रिएक्ट किया है.
फीस में अंतर को लेकर बोले अरशद
समदीश भाटिया संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इतना ज्यादा जो मिल रहा है, नहीं मिलना चाहिए. परेशानी वो ही है. मुझे लग रहा है कि पे-स्केल इतना ऊंचा हो गया है कि इसने A और B के बीच में लाइन खींच दी है. कुछ एक्टर्स हैं जो बहुत पैसा कमा रहे हैं और उनको देने के लिए बाकी के लोग परेशान हो रहे हैं.'
View this post on Instagram
इन फिल्मों में किया काम
अरशद के करियर की बात करें तो उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर शुरुआत की थी. वो 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के एक सॉन्ग में कोरियोग्राफर थे. इसके बाद उन्होंने बेताबी, होगी प्यार की जीत, मेरे दो अनमोल रत्न, जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी, कुछ मीठा हो जाए, मैंने प्यार क्यों किया, धमाल, धन धना धन गोल, क्रैजी 4, इश्किया, डबल धमाल, जॉली एल एल बी, बच्चन पांडे जैसी फिल्में की.
पिछली बार वो बच्चन पांडे में ही नजर आए थे. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो वेलकम टू द जंगल और जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे. अरशद ने टीवी शोज में भी काम किया है. इसके अलावा वो बिग बॉस 1 के होस्ट रह चुके हैं. उन्होंने जरा नचके दिखा, झलक दिखला जा 11 को जज भी किया है.
अरशद की वेब सीरीज असुर को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. इसके अभी तक दो सीजन आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की लाडली सुहाना खान संग ताहा शाह ने की 'फन नाइट', साथ में दिया पोज तो फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन