जब अरशद वारसी को लगा जया बच्चन से उन्हें सुननी पड़ेंगी गालियां, जानें- एक्टर ने कर दी थी ऐसी कौन सी हरकत
Arshad Warsi And Jaya Bachchan: जया बच्चन संग एक घटना को याद करते हुए अरशद वारसी ने कहा कि एक बार उन्हें लगा कि जया बच्चन उन्हें फिल्म से निकाल देंगी और गालियां भी सुनाएंगी.
![जब अरशद वारसी को लगा जया बच्चन से उन्हें सुननी पड़ेंगी गालियां, जानें- एक्टर ने कर दी थी ऐसी कौन सी हरकत arshad warsi recalls her first meeting with jaya bachchan says i thought she is going to fire me जब अरशद वारसी को लगा जया बच्चन से उन्हें सुननी पड़ेंगी गालियां, जानें- एक्टर ने कर दी थी ऐसी कौन सी हरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/4b53666f93d95fe03b51a7d4c052a5b81688971552024779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arshad Warsi And Jaya Bachchan: एक्टर अरशद वारसी को 'असुर 2' में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही है. अरशद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वह अपनी डेब्यू फिल्म के लिए पहली बार जया बच्चन से मिले थे तो वह उनसे बहुत डर गए थे.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हुए इंटरव्यू में अरशद ने बताया कि डायरेक्टर जॉय ऑगस्टीन ने उन्हें एक फिल्म ऑफर किया था, जो एबीसीएल (अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी) के लिए बन रही थी. जॉय ने अरशद से कहा कि वह पहले ही प्रोडक्शन हाउस से बात कर चुके हैं और वह चाहते हैं कि अरशद उन्हें अपनी तस्वीरें भेजें.
एक्टर नहीं बनना चाहते थे अरशद
"मैंने कहा, 'यार मैं एक्टिंग नहीं कर सकता, मेरे साथ ऐसा मत करो!' आप अक्सर ऐसे लोगों से मिलते हैं जो यहां फिल्म करने के लिए आते हैं और वह सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं और इस बात की जानकारी सबको होती है. जब ऐसे लोग सड़कों पर जाते हैं तो लोग कहते हैं, 'बेचारा अपने गांव से हीरो बनने आया था, वह नहीं बन सका. अब वह बस में ट्रैवल कर रह है. मैं वैसा आदमी नहीं बनना चाहता था.”
जया बच्चन से गालियां सुनने को तैयार थे अरशद
इसके बाद अरशद को जया बच्चन का फोन आया. उन्होंने अरशद को ऑफिस में मिलने के लिए कहा. अरशद ने कहा, "मुझे लगा कि वह मुझे नौकरी से निकाल देंगी! मैंने सोचा, 'हम्म जया बच्चन, चलो वही नौकरी से निकाल दें, क्यों नहीं, अमिताभ बच्चन की बीवी हैं!' इनके मुंह से दो-चार गालियां अच्छी लगेंगी, यह मेरे जीवन की एक कहानी होगी.' इसलिए मैं यह सोचकर गया था कि मुझे निकाल दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने मुझसे पछा कि क्या मैं हिंदी बोलता हूं? मैं अंग्रेजी में जवाब देता रहा, हां मैं बोलता हूं. मैं बहुत घबरा गया था. फिर बोलीं, 'तुम फिल्म कर रहे हो.' मैं मर गया! मैंने कहा अब खत्म (सब कुछ खत्म हो गया).”
सालों बाद जब अरशद ने जया बच्चन से पूछा कि उन्होंने उन्हें क्यों फिल्म में लिया था. इस पर जया बच्चन ने कहा कि आपने जो 36 तस्वीरें भेजी थीं, उनमें हर तस्वीर में अलग-अलग एक्सप्रेशन थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)