Arshad Warsi को बिना बताए बीच फिल्म से कर दिया गया था बाहर, मेकर्स के लिए ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
Arshad Warsi Replaced From The Movie Without His Knowledge: अरशद वारसी ने अपनी लाइफ में काफी अप्स एंड डाउन्स देखे हैं. अरशद बताते हैं कि उन्हें इंटस्ट्री में एक इमेज में बांध दिया गया था- कॉमेडियन.
Arshad Warsi Gave Back This Reply To A FilmMaker: अरशद वारसी 90 के दशक के स्टार रह चुके हैं. लेकिन एक्टर को मेन स्ट्रीम हीरो बनने में खासी मुशक्कत करनी पड़ी है. एक्टर अरशद अपनी कॉमेडियन एक्टर वाली इमेज से खुश नहीं थे. ऐसे में उन्होंने 'असुर' करने के बाद अपनी इस कॉमेडियन इमेज को बदला है और प्रूव किया है कि वे एक बेहतर एक्टर हैं जो खुद को किसी भी इमोशन और रोल में ढाल सकते हैं.
अरशद वारसी को निकाल दिया गया था फिल्म से
अरशद वारसी नामी कलाकार हैं, बावजूद इसके उनके साथ ये शॉकिंग चीज हुई. उन्होंने एक फिल्म साइन की थी लेकिन अचानक ही उन्हें उनकी नॉर्लेज के बगैर उस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. अरशद उस वक्त कुछ समझ नहीं पाए थे. वहीं उन्होंने उस फिल्म के मेकर्स पर कैसे रिएक्ट किया था? इस बारे में खुद अरशद ने बताया.
अरशद वारसी ने खुद बयां किया- जानकर हो गए थे हैरान
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अरशद वारसी ने बताया कि उन्हें हमेशा एक कॉमेडियन की तरह ही कंसिडर किया जाता था. हालांकि उन्होंने जॉली एलएलबी भी की जो कि कोई कॉमेडी फिल्म नहीं थी. उसके लिए भी उन्हें बेस्ट कॉमिक एक्टर कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया था.
उन्होंने कहा- 'मैं खुश हूं कि लोग मुझे अब अलग रोल्स में पसंद कर रहे हैं. वह मुझे अब सिर्फ एक कॉमेडियन के तौर पर ही नहीं देखते. मैं दूसरे तरह के किरदार निभाने के लिए भी कड़ी मेहनत करता हूं. अब लोग इस बात को समझ रहे हैं, मैं बेहद खुश हूं.' बता दें, असुर 2 में अरशद ने पुलिसमैन की भूमिका निभाई थी.
अरशद ने आगे कहा- 'ऐसा भी हुआ था जब लास्ट मिनट में मुझसे मेरा प्रोजेक्ट छीन लिया गया था.मैं सच कहूं तो मैंने उस दिन इस बात को एक्सेप्ट कर लिया और मन में जरा भी कड़वाहट नहीं आने दी.क्योंकि मैं हमेशा सिचुएशन की ब्राइट साइड में देखना पसंद करता हूं. मैं हमेशा सोचता हूं कि ठीक है जैसा हो गया वो ज्यादा बढ़िया है.'
जब फिर निकाल दिए गए फिल्म से अरशद
अरशद ने रिवील किया कि ये उनके साथ दोबारा हुआ.उन्होंने बताया कि एक फिल्म थी जिसमें मैं रीसेंटली रिप्लेस हुआ. मेरे रिप्लेस होने से पहले मुझे कहा गया कि मैं इस यूनिट के साथ खुश नहीं रहूंगा. देखो जहां मैं काम कर रहा हूं, मुझे खुश होने की जरूरत है, वहां लोग हंसने चाहिए, एक दूसरे को हेट न करें और एब्यूज न करें. मुझे निगेटिविटी पसंद नहीं है. उस जगह में था मैं बड़ा तुम छोटे.तो जब वो फिल्म मैंने ली थी तो बाद में मैंने सोचा कि गलती कर दी है ये पिक्चर लेकर. लेकिन अब मैंने कमिट्मेंट दी थी, तो मुझे मेरा काम करना था. फिर मुझे अचानक रिप्लेस कर दिया गया. वो भी मेरी नॉर्लेज के बगैर. फिर मैंने भगवान को शुक्रिया कहा कि थैंक्स मुझे बचाने के लिए. मैंने मेकर्स पर रिएक्शन नहीं दिया बस भगवान को कहा कि शुक्र है तुमने कुछ बड़ा और गलत होने से बचा लिया.'
ये भी पढ़ें : Guru Dutt Birth Anniversary: जो ठान लेते थे, कर दिखाते थे गुरु दत्त, अपने बर्थडे पर ही गिरवा दिया था खुद का आलीशान बंगला