Dhamaal Box Office: बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में एक 'धमाल' भी है जिसके हर एक सीन पर लोगों ने ठहाके लगाए. फिल्म धमाल मल्टीस्टारर थी लेकिन इन स्टार्स में एक भी लीड एक्ट्रेस नहीं थी. फिल्म में कोई आइटम सॉन्ग भी नहीं था और ना एक्शन या थ्रिलर सीन था. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और इसके साथ ही ये फिल्म बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शामिल हुई.
फिल्म धमाल ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल की बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह बनाई. फिल्म इंद्र कुमार ने बनाई थी जो इससे पहले एक्शन, ड्रामा या रोमांटिक फिल्में बनाते थे. लेकिन 'धमाल' से उन्होंने कॉमेडी फिल्में बनाना शुरू की.
'धमाल' की रिलीज को 17 साल पूरे
7 सितंबर 2007 को फिल्म धमाल रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. इसका सीक्वल 'डबल धमाल' थी जो साल 2011 में रिलीज हुई. फिल्म का निर्माण इंद्र कुमार और अशोक ठकरिया ने किया था. इस फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, आशीष चौधरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, असरानी जैसे कलाकार नजर आए. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'धमाल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म धमाल की कमाई भी बेमिसाल हुई थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म धमाल का बजट 17 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 51.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था और इसे क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
'धमाल' से जुड़ी दिलचस्प बातें
फिल्म धमाल 17 साल पहले आई थी जिसे आपने कई बार देखा होगा. लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें शायद ही जानते होंगे. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के मुताबिक लिखी हैं.
1.'धमाल' इंद्र कुमार की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें एक भी एक्ट्रेस नहीं थी. ये एक कमाल का सब्जेक्ट रहा जिसमें पूरी फिल्म भागम-भाग में ही दिखाई गई.
2.इस फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त जेल में थे और जब वो पैरोल पर बाहर आते तब उनके सीन की शूटिंग हुई. फिल्म रिलीज वाले दिन भी संजय दत्त जेल में ही थे.
3.इस फिल्म को तुषार कपूर, सोहेल खान और आफताब शिवदासिनी ने भी साइन की थी लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म दूसरी वजहों से छोड़ दी थी.
4.अमेरिकन कॉमेडी फिल्म रैट रेस से इंस्पायर होकर 'धमाल' का क्लाइमैक्स दिखाया गया था. उस सीन ने लोगों को खूब हंसाया और उस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही लिखी गई थी.
5.'धमाल' साल 199 में आई 'इट्स मैड मैड मैड मैड वर्ल्ड' का हिंदी रीमेक थी. बताया जाता है कि फिल्म धमाल को इंद्र कुमार ने कई फिल्मों से इंस्पायर होकर बनाया था.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के घर भी आए 'बप्पा', गणेश चतुर्थी पर सबके लिए मांगी दुआएं, देखें खूबसूरत तस्वीर