Arshad Warsi on Prabhas: एक्टर अरशद वारसी इन दिनों में अपने एक कमेंट की वजह से ट्रोलिंग झेल रहे हैं. अरशद ने फिल्म कल्कि 2898 एडी और प्रभास को लेकर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म में प्रभास को जोकर की तरह लग रहे थे.


अरशद की ये बात फैंस को रास नहीं आई. वहीं एक्टर्स को भी अरशद का ये कमेंट पसंद नहीं आ रहा है. एक्टर नानी और सुधीर बाबू प्रभास के सपोर्ट में आ गए हैं. 


अरशद पर भड़के एक्टर्स


एक्टर नानी ने अरशद के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- जिस शख्स की आप बात कर रहे हैं, जिंदगी की अबतक की शायद सबसे ज्यादा पब्लिसिटी उन्हें मिली है. आप बिना मतलब गैरजरुरी मामले को ग्लोरीफाई कर रहे हो.


वहीं एक्टर सुधीर बाबू भी अरशद के कमेंट पर भड़के थे. उन्होंने कहा था- रचनात्मक रूप से क्रिटिसाइज करना अच्छा है. पर बुरा-भला कहना ठीक नहीं. अरशद वारसी से प्रोफेशनलिज्म की कमी की उम्मीद न थी. प्रभास का कद छोटी सोच वाले लोगों के कमेंट से बहुत बड़ा है.


'ये बिल्कुल फनी नहीं है'


एक्टर Siddhu Jonnalagadda ने कहा- हर किसी की अपनी राय होती है. हम मर्जी से फिल्म पसंद करते हैं या नहीं पसंद करते हैं. लेकिन आप अपनी राय कैसे व्यक्त करते हैं ये मायने रखता है. खासतौर पर जब आप सेम जगह से बिलॉन्ग करते हो और जानते हो कि यहां पैर जमाना और सर्वाइव करना कितना मुश्किल है. खैर, ये मजाक नहीं है कि कल्कि इंडियन सिनेमा का गौरव है और मिस्टर नाग अश्विन ने कुछ अलग ही क्लास बनाया है. ये बिल्कुल फनी नहीं है कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिसने 1000 करोड़ की कमाई की है. प्रभास अन्ना इंडियन सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं.






अरशद ने किया था ये कमेंट


समदीश भाटिया के इंटरव्यू में अरशद ने कहा था- मैंने कल्कि देखी, मुझे तो नहीं अच्छी लगी. मुझे बहुत तकलीफ होती है. मैं बहुत दुखी हूं. प्रभास जोकर जैसे लग रहे थे. मैं Mad Max देखना चाहता था. मैं वहां Mel Gibson को देखना चाहता था. तुमने उसको क्या बना दिया यार. क्यों करते हो ऐसा? मुझे समझ नहीं आता.


हालांकि, अरशद ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की. उन्होंने कहा- अमित जी शानदार थे. मैं उस आदमी को समझ नहीं पाता हूं. जो पावर उनके पास है अगर वो हमें मिल जाए तो कसम से लाइफ बन जाए.   


ऑनलाइन स्ट्रीम हो रही कल्कि


बता दें कि कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स थे. फिल्म में मृणाल ठाकुर, एस एस राजामौली और विजय देवरकोंडा जैसे स्टार्स का कैमियो था. फिल्म को फैंस ने बहुत प्यार दिया था. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. हिंदी में फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. बाकी भाषाओं में फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें- Stree 2: श्रद्धा कपूर की फिल्म हिंदी सिनेमा की टॉप 20 हिट फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल, 'धूम 3’ और RRR को चटाई धूल