मुंबई: 'गोलमाल' श्रृंखला के चौथे सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता अरशद वारसी ने कहा है कि वह इस फिल्म में इन दिनों अब तक के सबसे मजेदार हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं.


 


अरशद ने ट्विटर पर कहा, "गोलमाल 4' की पूरी टीम के साथ आज काम का दिन पागलपन से भरा होगा. कुछ बेहद मजाकिया हिस्से की शूटिंग करनी है."

 



अरशद 2006 में पहली बार आई इस कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'गोलमाल' से लगातार इसका हिस्सा रहे हैं. गोलमाल के सभी सीक्वल का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. अरशद के अलावा, फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में होंगे.



इसमें अभिनेत्री तब्बू और परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देंगी.