अरशद जल्द ही इंद्र कुमार डायरेक्टेड फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आएंगे. यह 'धमाल' फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म में रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता भी हैं.
साल 1996 में अरशद वारसी ने बॉलीवुड में पहली फिल्म की. फिल्म का नाम था ‘तेरे मेरे सपने’. ये फिल्म अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस ए.बी.सी.एल के बैनर तले बनी थी. अरशद के फिल्मी करियर में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस' एक बड़ी टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
इस फिल्म में उन्होंने ‘सर्किट’ का किरदार निभाया था. संजय दत्त फिल्म में मुन्ना बने थे. फिल्म में मुन्ना और सर्किट की जोड़ी सुपरहिट रही और तब से अरशद ने फिर कभी वापस मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म के लिए अरशद को फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन भी मिला था.