सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल्स और फैंस कुछ खासा लोगों को टारगेट कर रहे हैं. जिनमें सलमान खान, करण जौहर और कई स्टार किड्स शामिल हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर लगातार हो रही इस बुलिंग के कुछ स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. अब इसी क्रम में बिग बॉस फेम अर्शी खान का नाम भी शामिल हो गया है.


हाल ही में अर्शी खान ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार हेट मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मैसेजेस में उन्हें सलमान खान से दूर रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही उन्हें लगातार स्लट शे का भी सामना करना पड़ा रहा है. अर्शी ने बताया कि सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं कुछ नंबरों से उन्हें फोन कॉल्स भी आ रहे हैं जिनमें उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं.


अर्शी खान ने इस मामले को लेकर बताया, ''सभी जानते हैं कि मैं सलमान खान की कितनी बड़ी फैन हूं. मैं इस बारे में हमेशा खुलकर बात करती हूं. आज से नहीं बल्कि बिग बॉस के समय से मैं इसे लेकर काफी वोकल रही हूं. अब सुशांत की मौत के बाद लोग मुझे मैसेज और फोन कर रहे हैं. मैं नहीं जानती इन्हें मेरा पर्सनल नंबर कहां से मिला है.''


उन्होंने आगे कहा, ''इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग मुझे मैसेज कर के रहे हैं कि मैं सलमान खान को अनफॉलो कर दूं, वो लोग सलमान खान संग मेरे रिश्ते को लेकर बेहद आपत्तिजनक आरोप लगा रहे हैं. मैं इस तरह की बातें साझा नहीं कर सकती लेकिन ये मेरे लिए काफी परेशान करने वाला है. मैं नहीं जानती कि मैं इस कहानी में कैसे शामिल हुई. लेकिन मैं ये सब चुपचाप नहीं सहूंगी. मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी''.


आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आने के बाद अर्शी खान ने श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि कामयाबी ही सबकुछ नहीं होती बल्कि मानसिक सुकून जिंदगी में बहुत जरूरी है.