Arti Singh ने गोविंदा के बेटे संग मनाई राखी, कड़वाहट भुलाकर मामी सुनीता भी हुईं शामिल, इनसाइड फोटो वायरल
Arti Singh Rakhi Celebration: आरती सिंह ने राखी का जश्न मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर राखी की पोस्ट शेयर की है. फोटोज में वो गोविंदा के बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.
![Arti Singh ने गोविंदा के बेटे संग मनाई राखी, कड़वाहट भुलाकर मामी सुनीता भी हुईं शामिल, इनसाइड फोटो वायरल arti singh rakhi celebration with govinda kids mami sunita seen in pics Arti Singh ने गोविंदा के बेटे संग मनाई राखी, कड़वाहट भुलाकर मामी सुनीता भी हुईं शामिल, इनसाइड फोटो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/f1f092e5a83e8ef04d8e7f631da3d6ac1724131625801587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arti Singh Rakhi Celebration: गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी एंजॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने शादी की थी. एक्टर गोविंदा भी सालों की कड़वाहट भुलाकर आरती सिंह की शादी में पहुंचे थे. अब आरती सिंह ने गोविंदा के बच्चों के साथ राखी का जश्न मनाया.
बता दें कि गोविंदा और आरती के भाई कृष्णा अभिषेक के बीच में अनबन चल रही थी. इसी वजह से उनके बीच बोलचाल बंद थीं. आरती संग भी बातचीत नहीं हो रही थी. लेकिन आरती की शादी में पहुंचकर गोविंदा ने दूरियां मिटाने का कदम उठाया. अब आरती भी ऐसा कर रही हैं.
आरती सिहं का राखी सेलिब्रेशन
फोटोज के कैप्शन में आरती ने लिखा- राखी. आई लव यू ऑल. कैप्शन में उन्होंने अपने कजिन को टैग किया था. तस्वीरों में वो अपने सभी भाई-बहनों के साथ नजर आईं. आरती ने कई फोटोज शेयर किए. इनमें से एक फोटो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, तस्वीर में आरती गोविंदा के बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. वहीं फोटो में पीछे गोविंदा की पत्नी सुनिता नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं दूसरी फोटोज में वो भाई कृष्णा अभिषेक के साथ गले मिलते दिख रही हैं. एक फोटो में वो रागिनी खन्ना के साथ भी नजर आईं. मालूम हो कि शादी के बाद आरती की ये पहली राखी है. उन्होंने अप्रैल 2024 में शादी की थी. आरती की शादी बिजनेसमैन दीपक चौहान संग हुई थी.
इन शोज में दिखीं आरती सिंह
वर्क फ्रंट पर आरती सिंह को बिग बॉस 13 में देखा गया था. इस शो से उन्हें काफी चर्चा मिलीं. इसके अलावा वो Shravani में नजर आईं. इस शो में उन्होंने एक साल काम किया था. आरती वारिस, ससुराल सिमर का, उड़ान, देवों के देव...महादेव, उतरन, परिचय, मायका, गृहस्थी जैसे शोज कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अभिषेक बनर्जी को निकाल दिया था? कंट्रोवर्सी पर 'जना' ने तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)