Article 15 Box Office Collection, Day 2: अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' ने ओपेनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही ये फिल्म लगातार चर्चा बटोर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. तीन दिनों में इस फिल्म कुल 20 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. जातिवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी इस फिल्म के लिए ये कमाई बहुत ही शानदार है वो भी ऐसे में जब शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' लगातार सिनेमाघरों में अपनी धमक बनाए है.


मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्शन ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.02 करोड़, दूसरे दिन 7.25 करोड़ और तीसरे दिन 7.77 करोड़ कमाने में सफल रही. कुल मिलाकर तीन दिनों में ये फिल्म 20.04 करोड़ कमा चुकी है.




130.37 मिनट लंबी इस फिल्म में ईशा तलवार, एम नास्सर, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मुहम्मद जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘आर्टिकल 15’ को बनारस मीडिया वर्क्‍स और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.


आपको बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों ने शानदार बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है. एबीपी न्यूज़ ने भी 'आर्टिकल 15' को चार स्टार देते हुए लिखा है, ''अनुभव सिन्हा का निर्देशन और गौरव सोलंकी के साथ किया गया उनका लेखन इस फिल्म की जान है. जातिवाद की प्राचीन व्यवस्था से उपजे संकट पर कटाक्ष करती इस फिल्म के संवाद आपको झकझोर कर रख देंगे और ये सोचने पर मजबूर कर देंगे कि क्या हमारे पूर्वजों ने इसी तरह के विषमतामूलक समाज की कल्पना की थी? क्या हमारा (ऊंची जातियों का) जन्म, जन्म के आधार पर बात-बात पर दलितों/पिछड़ी जातियों को जलील करने, महज जाति के आधार पर उन्हें गुनहगार मानने और प्रताड़ित करने‌ के लिए हुआ है? उन्हें उनके संवैधानिक हक से महरूम करने के लिए हुआ है?'' क्लिक करके Article 15 का पूरा रिव्यू पढ़ें


आपको बता दें कि 'आर्टिकल 15' का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. फिल्म की कहानी देश में फैले जातिवाद के मसले को बड़ी संजीदगी से उठाती है. फिल्म हमारे संविधान में लिखे गए 'आर्टिकल 15'  को दिखाती है जिसके अंतर्गत किसी भी वर्ग, जाति, लिंग या धर्म के व्यक्ति में किसी तरह का अंतर नहीं किया जाए. लेकिन देश में ऐसा होता नहीं है, जगह-जगह जाति के नाम पर उनसे भेदभाव किया जाता है.


Exclusive Interview: फिल्म 'आर्टिकल 15' पर हो रहे विवाद को लेकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से खास बातचीत