Trailer रिलीज से पहले 'Article 15' का वीडियो आया सामने, आयुष्मान ने जातिवाद को लेकर कही ये बात
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का एक प्रमोशनल वीडियो आज रिलीज किया गया है. जिसमें देश में जाति को लेकर हो रहे भेदभाव के मसले को बेहद सशक्त तरीके से उठाया गया है.
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 15' एक अहम मुद्दे को लेकर बनी फिल्म है और अपने सब्जेक्ट को लेकर वो खासा सुर्खियां बटोर रही है. गुरुवार सुबह फिल्म का एक 44 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज किया गया है. हालांकि ये फिल्म का मुख्य ट्रेलर नहीं है.
फिल्म के 44 सेकेंड के इस वीडियो में आयुष्मान खुराना बेहद अहम मसले को उठाते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एक्टर जिशान अय्युब की आवाज सुनाई देती है. जिसमें जिशान कहते नजर आते हैं.. 'मैं और तुम इन्हें दिखाई ही नहीं देते, हम कभी हरिजन हो जाते हैं, कभी बहुजन हो जाते हैं. बस जन नहीं बन पाते.'
इसके बाद वीडियो एक सेकेंड के लिए रुकता है और फिर आयुष्मान खुराना स्क्रीन पर नजर आते हैं. इसमें आयुष्मान कहते नजर आते हैं, 'आपकी औकात आपको ये ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती.इस भेदभाव से बुरा लगा ना, भारत की करोड़ों नीची जाति के लोगों को ऐसा अहसास हर दिन होता है'. आयुष्मान आगे कहते हैं कि जब आज से पहले इस भेदभाव से फर्क नहीं पड़ा तो आज क्यों?
यहां देखें VIDEO
बता दें कि आयुष्मान संविधान की इस फिल्म में संविधान के 'आर्टिकल 15' के बारे में बात की जा रही है. यह अनुच्छेद देश के हर नागरिक को धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव किए जाने पर रोक लगाता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे जो संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने वाले मामलों पर काम करता है.
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने चार सच्ची घटनाओं पर शोध किया था और इस फिल्म की प्रेरणा उन्हें शोध के दौरान ही मिली. इस फिल्म में इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है.अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशा तलवार, एम. नसार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे.