Article 370 Box Office Collection Day 10: 'आर्टिकल 370' हुई 50 करोड़ के पार, यामी गौतम ने तोड़ा अपनी इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड
Article 370 Box Office Collection Day 10: यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ये एक्ट्रेस की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Article 370 Box Office Collection Day 10: 'आर्टिकल 370' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. रिलीज के 10 दिनों बाद भी फिल्म थिएटर्स में हर रोज करोड़ों नोट छाप रही है. पहले वीकेंड के बाद अब दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना लिया है. महज 10 दिनों के बिजनेस के साथ यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' पिछले कुछ दिनों से 3-3.5 करोड़ के बीच कमाई कर रही थी. वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ी और शनिवार को फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 6.15 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' ने कुल 50.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
View this post on Instagram
यामी गौतम ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड
'आर्टिकल 370' ने 50.25 करोड़ रुपए के कुल कलेक्शन के साथ यामी गौतम की दूसरी हिट फिल्म 'बदलापुर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बदलापुर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.07 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अब 'आर्टिकल 370' ने इससे ज्यादा कमाई करके इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है और एक्ट्रेस की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
वर्ल्डवाइड भी धमाल मचा रही 'आर्टिकल 370'
यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' एक मार्च को विद्युत जामवाल की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'क्रैक' के साथ रिलीज हुई थी. क्लैश के बाद भी यामी की फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है. वहीं 'क्रैक' इससे काफी पिछड़ गई है. 'आर्टिकल 370' वर्ल्डवाइड भी अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म ने अब तक कुल 64.34 करोड़ रुपए कमाए हैं.