Article 370 Box Office Collection Day 10: ‘आर्टिकल 370’ ने मचाया धमाल, दूसरे संडे लगाई हाफ सेंचुरी, कर ली इतनी कमाई
Article 370 Box Office Collection : यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया है. फिल्म दूसरे संडे को 50 करोड़ के पार हो गई है.
![Article 370 Box Office Collection Day 10: ‘आर्टिकल 370’ ने मचाया धमाल, दूसरे संडे लगाई हाफ सेंचुरी, कर ली इतनी कमाई Article 370 Box Office Collection Day 10 Yami Gautam Film Second Sunday Tenth Day Collection Cross 50 crores net in India Article 370 Box Office Collection Day 10: ‘आर्टिकल 370’ ने मचाया धमाल, दूसरे संडे लगाई हाफ सेंचुरी, कर ली इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/f5caa86f396133e47922e3fbd26381f21709482340657209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Article 370 Box Office Collection Day 10: यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. ये फिल्म साल 2024 की स्लीपर हिट साबित हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी और ओपनिंग वीकेंड में ही इसने अपना बजट भी वसूल कर लिया था. हालांकि वीकडेज में इसकी कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया लेकिन ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और अपनी लागत से कईं गुना ज्यादा कमाई कर ली.
फिल्म ने रिलीज के दूसरे वीकेंड पर तो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही उड़ा दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को कितने नोट छापे हैं?
‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 10वें दिन कितनी कमाई की?
यामी गौतम की फिल्म कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने पर बेस्ड है. इस फिल्म में आतंकवाद पर भी चोट की गई है. ‘आर्टिकल 370’ को क्रिटक्स से अच्छे रिव्यू मिले तो वहीं दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया. इसी के साथ फिल्म ने खूब कमाई भी कर ली है. यहां तक कि बॉक्स ऑफिस पर पहले विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ और अब आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की ‘लापता लेडीज’ सहित कईं और फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद ‘आर्टिकल 370’ शानदार कारोबार कर रही है. दूसरे वीकेंड पर तो यामी गौतम की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. ‘आर्टिकल 370’ के कलेक्शन की बात करें तो
- 5.9 करोड़ से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.6 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं. जहां सेकंड फ्राइडे को ‘आर्टिकल 370’ ने 3 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे शनिवार इसकी कमाई में 83.33 फीसदी का उछाल आया और इसने 5.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी सेकंड संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 6.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘आर्टिकल 370’ के 10 दिनों की कुल कमाई 50.45 करोड़ रुपये हो गई है.
‘आर्टिकल 370’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की है कमाई?
‘आर्टिकल 370’ ने घरेलू बाजार में 10 दिनों में हाफ सेंचुरी लगा ली है वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म धूम मचा रही है. फिल्म को दुनियाभर की ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ इसने दमदार कलेक्शन भी कर लिया है. यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की 9 दिनों की कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर कि हैं. इसके मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 9 दिनों में दुनियाभर में 64.34 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं 10वें दिन फिल्म 65 करोड़ के पार हो जाएगी.
View this post on Instagram
‘आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट
‘आर्टिकल 370’ को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. वहीं फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म में यामी गौतम ने एक खुफिया अधिकारी का रोल प्ले तिया है. वहीं अरुण गोविल फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं. प्रियामणि ने भी ‘आर्टिकल 370’ में अहम रोल निभाया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें:-शिमरी साड़ी...स्लीक बन में Kareena Kapoor का दिखा स्टाइलिश अंदाज, बहन करिश्मा के साथ एलिवेटर में बेबो ने दिए पोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)