Article 370 Box Office Collection Day 14: यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ को रिलीज हुए अब दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं और इस फिल्म की कमाई की रफ्तार बरकरार है. ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म रिलीज के 14 दिनों बाद भी ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में कामयाब हो रही है और करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘आर्टिकल 370’ ने दूसरे गुरुवार यानी 14वें दिन कितनी कमाई की है?
‘आर्टिकल 370’ ने 14वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘आर्टिकल 370’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही थी लेकिन फिर इसके बाद इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. ‘आर्टिकल 370’ ने घरेलू बाजार में दमदार कलेक्शन कर अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. इस बीच किरण राव की 'लापता लेडीज' सहित कई और फिल्में भी रिलीज हुई लेकिन ‘आर्टिकल 370’ के आगे कोई टिक नहीं पाई. यामी गौतम की दमदार एक्टिंग से सजी ये फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है. वहीं अब इस ‘आर्टिकल 370’ की रिलीज का दूसरा हफ्ता भी पूरा होने वाला है. इसी के साथ फिल्म के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 14वें दिन 1.6 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद ‘आर्टिकल 370’ का 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 57.55 करोड़ रुपये हो गया है.
‘आर्टिकल 370’ का डे वाइज कलेक्शन
- पहला दिन-5.9 करोड़ कमाए थे
- दूसरा दिन- 7.4 करोड़ कमाए
- तीसरा दिन- 9.6 करोड़ रुपए
- चौथा दिन - 3.35 करोड़ रुपए
- पांचवा दिन - 3.3 करोड़ कमाए
- छठा दिन- 3.15 करोड़ रुपए
- सातवां दिन - 3 करोड़ रुपए
- आठवां दिन - 5.5 करोड़ रुपए
- नौंवा दिन- 5.5 करोड़ रुपए
- दसवां दिन- 6.5 करोड़ रुपए
- ग्याहरवा दिन- 1.75 करोड़ रुपए
- बारहवां दिन – 1.75 करोड़ रुपए
- तेहरवां दिन- 1.60 करोड़ रुपए
- चौदहवां– 1.6 करोड़ रुपए
- कुल कलेक्शन- 57.55 करोड़ रुपए
‘आर्टिकल 370’ की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकती है ‘शैतान’
‘आर्टिकल 370’ पिछले 14 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है लेकिन आज सिनेमाघरों में अजय देवगन और आर माधवन स्टारर 'शैतान' रिलीज हो रही है. 'शैतान' ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को लेकर काफी बज भी है ऐसे में ‘आर्टिकल 370’ की कमाई की रफ्तार पर ‘शैतान’ ब्रेक लगा सकती है.
‘आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम, प्रियामणी और अरुण गोविल ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म को आदित्य सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया है और आदित्य धर ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के ईर्द-गिर्द घूमती है साथ ही ये फिल्म आतंकवाद के मुद्दे पर भी चोट करती है.
यह भी पढ़ें: कार चोरी होने पर करण कुंद्रा का चोर पर भड़का गुस्सा, बोले- 'मेरी कार कहां है?' सोशल मीडिया पर लगाई क्लास