Article 370 BO Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370' की पकड़ मजबूत, 7वें दिन 35 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन
Article 370 Box Office Collection: यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ने अपने बजट से काफी ज्यादा कमाई कर ली है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई स्थिर बनी हुई है.
![Article 370 BO Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370' की पकड़ मजबूत, 7वें दिन 35 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन Article 370 Box Office Collection Day 7 Yami Gautam Film Thursday Seventh Day Collection net in India Article 370 BO Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370' की पकड़ मजबूत, 7वें दिन 35 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/ac6a4cd1da3cb2f76ec9ecdd4f35b0581709219668175209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Article 370 Box Office Collection Day 7: यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसी के साथ इस फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में काफी शानदार कलेक्शन किया. हालांकि वीकडेज में ‘आर्टिकल 370’ की कमाई में गिरावट भी आई लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस स्थिर है. चलिए यहां जानते हैं यामी गौतम स्टारर ने रिलीज के सातवें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘आर्टिकल 370’ ने 7वें दिन कितनी कमाई की?
‘आर्टिकल 370’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के सात दिनों के भीतर ही अपने बजट से लगभग दुगनी कमाई कर ली है और ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के पहले दिन 5.9 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़, चौथे दिन 3.25 करोड़, पांचवे दिन 3.3 करोड़ और छठे दिन 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को 2.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘आर्टिकल 370’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 35.45 करोड़ रुपये हो गई है.
‘आर्टिकल 370’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘आर्टिकल 370’ दुनियाभर में तहलका मचा रही है. फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ इस फिल्म ने दुनियाभर में सात दिनों में 45 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. अब यामी गौतम की ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
'आर्टिकल 370' स्टार कास्ट
आदित्य सुहास जंभाले की डायरेक्शनल 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में यामी ने एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाई है. फिल्म में अरुण गोविल ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है. वहीं प्रियामणि भी 'आर्टिकल 370' में अहम रोल में हैं. इस फिल्म को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी ने भी अपने एक भाषण के दौरान की थी और कहा था कि ये इस फिल्म से लोगों को सही जानकारी मिलेगी.
और पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11 के ग्रैंड फिनाले की हुई शूटिंग, सेट पर इस अंदाज में दिखे फाइनलिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)