नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो भागों (जम्मू कश्मीर और लद्दाख) में बांटने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बीते रोज़ बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि अब उनके कार्यकर्ता गोरी' कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे. बीजेपी विधायक के इस बेतुके बयान की बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कड़ी आलोचना की है.


ट्विटर पर एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, "जातिवादी, लैंगिकवादी, सेक्स से वंचित डायनासौर अभी खत्म नहीं हुए हैं, बल्कि फल-फूल रहे हैं. ऐसा क्यों है कि हमारे ज्यादातर नेता पुरुष हैं, जिन्हें आप चाय के लिए अपने घर भी बुलाना नहीं चाहेंगे वो चापलूसी कर रहे हैं. इसलिए जाना था कश्मीर ? शादी तो लीगल ही थी...?"





उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, "अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पार्टी के कार्यकत्ता काफी उत्साहित थे, क्योंकि अब वे 'गोरी' कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे." उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के अविवाहित कार्यकर्ता कश्मीर में जमीन खरीदने के साथ ही वहां की लड़कियों से शादी कर सकते हैं.


ऋचा चड्ढा के फिल्मों की बात करें तो आज ही उनकी अगली फिल्म सेक्शन '375' का दमदार टीज़र लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में ऋचा के साथ अभिनेता अक्षय खन्ना भी नज़र आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.


यहां देखें, विधायक के बेतुके बयान का वीडियो...