जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने को लेकर मोदी सरकार के फैसले को लेकर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन भी सामने आया है. अनुपम खेर ने मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना की है और इसे एक एतिहासिक कदम बताया है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.


अनुपम खेर ने वीडियो जारी कहा, ''आज का दिन भारत के लिए एक एतिहासिक दिन है. आर्टिकल 370 को मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से हटा दिया गया है. एक कश्मीरी होने के नाते मेरे लिए बेहद इमोशनल और पावरफुल लम्हा है. अपनी आंखों के सामने ये होते देखना मेरे लिए गर्व का पल है.''


उन्होंने आगे कहा, ''आर्टिकल 370 कैंसर की तरह था जो बीते कई दशकों से जम्मू कश्मीर को खोखला कर रहा था. मुझे खुशी है कि अंतत: हमें इसका हल मिल गया है अब जम्मू कश्मीर भी विकास की ओर बढ़ेगा.''





यहां आपको बता दें कि अनुपम खेर खुद एक कश्मीरी पंडित हैं और वो बीते काफी समय से कश्मीरी पंडितों को लेकर काम कर रहे हैं. मोदी सरकार के इस फैसले पर अब उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है.


बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला किया है, जिसके तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया जाएगा. पहले को जम्मू एवं कश्मीर कहा जाएगा, जिसमें विधानसभा होगी. वहीं दूसरा लद्दाख होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी.


ये भी पढ़ें


अनुच्छेद 370: कश्मीर के रहने वाले हैं 'उरी' फेम मोहित रैना, सरकार के फैसले पर दिया बड़ा बयान


Article 370: कंगना रनौत बोलीं- सिर्फ मोदी जी ही ऐसा कर सकते हैं!


न्यूयॉर्क में अचानक सड़क पर ऋषि-नीतू कूपर से टकराए राजकुमार और पत्रलेखा